अब एक ही कैलेंडर से चलेंगे राज्य के 91 हजार सरकारी स्कूल ■ प्राइमरी से लेकर प्लस-टू स्कूलों के लिए एक अवकाश तालिका लागू


अब एक ही कैलेंडर से चलेंगे राज्य के 91 हजार सरकारी स्कूल  

प्राइमरी से लेकर प्लस-टू स्कूलों के लिए एक अवकाश तालिका लागू 

पटना......  राज्य मे सरकारी प्राइमरी से लेकर प्लस-टू स्कूलों तक के लिए एक ही अवकाश तालिका लागू की गई है। इसके तहत नये साल (वर्ष 2023) मे सभी 72 हजार प्राइमरी,मिडिल स्कूल एवं सभी 9360 सेकेंड्री, प्लस-टू स्कूल एक ही कैलेंडर से चलेंगी।

     ऐसा पहली बार हुआ है। अब तक की व्यवस्था यह थी कि राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त सेकेंड्री एवं प्लस-टू एक कैलेंडर से चल रहे थे,जो माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी होते हैं। दूसरी ओर सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के कैलेंडर जिला स्तर पर तय कर उसे जारी करने की व्यवस्था रही है। यानि,सभी 38 जिलों मे सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्राइमरी व मीडिल स्कूलों के लिए अलग अलग कैलेंडर की व्यवस्था लागू रही है। इसका असर उन प्राइमरी व मीडिल स्कूलों पर पड़ रहा था जो प्लस-टू स्कूल के रूप मे अपग्रेड किये गये हैं।

    इससे ऐसे स्कूल दो दो अवकाश तालिका की जद मे थे। एक अवकाश तालिका प्राइमरी-मिडिल स्कूलों वाली होती,तो दूसरी सेकेंड्री व प्लस-टू वाली। इस विसंगति की ओर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर के साथ ही पिछले दिनो शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे भी शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया था। तथा प्राइमरी से लेकर प्लस-टू स्कूलों तक के लिए एक ही अवकाश तालिका की आवश्यकता जतायी थी।

        इस बीच प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश के हस्ताक्षर से राज्य के सभी राजकीय एवं राजकीयकृत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के लिए वर्ष 2023 हेतु वही अवकाश तालिका लागू की गई है जो राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना एवं उत्क्रमित सेकेंड्री एवं प्लस-टू स्कूलों के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार के हस्ताक्षर से 13 दिसंबर को जारी हुई है। इसके मुताबिक वर्ष 2023 मे राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना एवं उत्क्रमित माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की तरह ही राज्य के सभी राजकीय एवं राजकीयकृत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों मे 60 दिन छुट्टी रहेगी।

Comments