प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथि मे बदलाव को लेकर सौंपा ज्ञापन। ➡️ परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव(शिक्षा विभाग) को सौंपा ज्ञापन।
प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथि मे बदलाव को लेकर सौंपा ज्ञापन।
➡️ परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव(शिक्षा विभाग) को सौंपा ज्ञापन।
पटना....परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार और प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय ने बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी), पटना द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग,पटना द्वारा आगामी 18 दिसंबर 2022 को प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है। वहीं दूसरी ओर नगर निकाय निर्वाचन की तिथि भी 18 दिसंबर 2022 ही निर्धारित है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि प्रधान शिक्षक परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जाय।
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने अनुरोध किया है कि बड़ी संख्या में शिक्षकों को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है ऐसी स्थिति में वे परीक्षा से वंचित रह जाएंगे। साथ ही मतदान और परीक्षा दोनों एक ही दिन होने से शहरी क्षेत्र में अव्यवस्था की स्थिति भी बन सकती है।
Comments
Post a Comment