शिक्षक नियोजन नियमावली मे बदलाव की तैयारी। ☆ प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के तर्ज पर होगी शिक्षक नियुक्ति


शिक्षक नियोजन नियमावली मे बदलाव की तैयारी  

प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के तर्ज पर होगी शिक्षक नियुक्ति 

पटना....शिक्षा विभाग शिक्षक नियोजन नियमावली मे बदलाव की तैयारी कर रहा है। शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ एक साझा बैठक की। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि सातवें चरण मे शिक्षकों की नियुक्ति का पैटर्न प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों की भांति होगी।

     शिक्षकों की ये नियुक्तियां विशेष वेतन पर करने पर विचार किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षक नियोजन को पारदर्शी बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

    सातवें चरण मे शिक्षकों की नियुक्ति दो-तीन माह मे शुरू हो जायेगी। शिक्षा विभाग पूरी तरह साफ सूथरे सिस्टम से नियुक्ति करायेगा। उन्होंने विभागीय अफसरों से कहा कि पांच साल से अधिक समय से एक ही जगह तैनात अफसरों और कर्मचारियों के तबादले किये जायेंगे। मंत्री सेल को ये जानकारी तत्काल दी जाए। साथ ही उन्होने शिक्षा विभाग के दागी अफसरों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया।
पांच मार्च से होगा नये अफसरों का तबादला........   
बैठक मे शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने विभागीय अफसरों को दो टूक मे बता दिया कि सातवें चरण के पहले हर हाल मे नियमावली मे संसोधन जरूरी है ताकि अच्छे शिक्षकों का चयन किया जा सके। प्रो.चंद्रशेखर ने विभाग की अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली। वहीं पांच मार्च से नये अफसरों का तबादला भी होगा। विधानमंडल का सत्र अगले हफ्ते शुरू हो रहा है इसलिए शिक्षा विभाग तमाम सवालों का सामना करने के लिए जवाब तैयार कर रहा है। बैठक मे शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव असंगबा चुबा आओ,माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार और प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश एवं अन्य निदेशालयों के उप निदेशक मौजूद रहे।

Comments