पुरानी पेंशन योजना का कोई प्रस्ताव नही है विचाराधीन ■ अधिकांश राज्य अपने कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का नही दे रहे हैं लाभ :- विजय चौधरी (वित्त मंत्री,बिहार सरकार )


पुरानी पेंशन योजना का कोई प्रस्ताव नही है विचाराधीन    

अधिकांश राज्य अपने कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का नही दे रहे हैं लाभ :- विजय चौधरी (वित्त मंत्री,बिहार सरकार )   

पटना.... वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि राज्य मे पुरानी पेंशन योजना नीति बनाने का अभी विचार नही है। यहीं नही पंचायतीराज व नगर निकायों से बहाल शिक्षकों को राज्य कर्मियों के समान सुविधा व लाभ देने की कोई योजना राज्य सरकार के पास विचाराधीन नही है। हां,इन्हे ईपीएफ से कवर किया गया है।
            वित्त मंत्री सोमवार को विधान परिषद मे भोजनावकाश के बाद कई सदस्यों के ध्यानाकर्षण पर सरकार का जवाब दे रहे थे। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने इन्हे नियत वेतन से निकालकर अनुशंसित वेतनमान दिया। साथ हीं राज्य सरकार के कर्मियों के अनुरूप घोषित महंगाई भत्ता,चिकित्सा भत्ता,मकान किराया भत्ता और वार्षिक वेतन वृद्धि स्वीकृत की गई। 
        प्रश्नकर्ता सदस्यों के पूरक सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि अधिकांश राज्य अपने कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ नही दे रहे हैं। केंद्र सरकार भी नही दे रही है। राज्य सरकार भी केंद्र सरकार के तर्ज पर अपने कर्मचारियों को करीब करीब लाभ देती है।
ओल्ड पेंशन स्कीम पर सरकार का कोई विचार नही :- प्रभारी मंत्री  

राज्य मे ओल्ड पेंशन स्कीम नही लागू होगा क्योंकि सरकार के पास इस स्कीम को लागू करने का कोई विचार नही है। प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने सोमवार को यह जानकारी बिहार विधान सभा मे दी। सदन मे कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा  ने गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग बिहार सरकार से की थी।

Comments