शिक्षकों का स्थानांतरण जल्द :- शिक्षा मंत्री
➡️ शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रो. चंद्रशेखर से मिले आनंद पुष्कर
पटना.... शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर से शनिवार को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भाकपा महागठबंधन प्रत्याशी आनन्द पुष्कर ने भेंट कर उन्हे शिक्षकों की समस्याओं की जानकारी दी तथा उसके निराकरण का आग्रह किया।
शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर के समक्ष श्री पुष्कर ने विशेष रूप से सारण जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लंबित ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए गत जून मे लगभग 326 आवेदन लिए गए थे,लेकिन अभी तक स्थानांतरण नही किया गया है।ऐच्छिक स्थानांतरण नही होने से खासकर दूर-दराज से आने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
माननीय शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि चालू दिसंबर माह तक सारण जिले के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण पर सुनिश्चित कार्रवाई की जाएगी।
श्री पुष्कर ने शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने का भी आग्रह किया जिसपर शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि नव वर्ष मे शिक्षकों को सौगात देने के लिए राज्य सरकार पहल कर रही है।
शिक्षा मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने बताया कि शिक्षकों को पंचायतीराज व्यवस्था से हटाकर शिक्षा विभाग के तहत किया जाएगा।सभी कार्य शिक्षा विभाग के माध्यम से होगा,जिससे शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन हो सकेगा।
Comments
Post a Comment