दीक्षा ऐप मे सेंध, 10 लाख शिक्षकों एवं 6 लाख विद्यार्थियों का डाटा हुआ लीक !
नई दिल्ली..... केंद्र के दीक्षा ऐप मे खामी से 10 लाख शिक्षकों और 6 लाख विद्यार्थियों का डाटा लीक हो गया है। ऐप का डाटा असुरक्षित क्लाउड सर्वर पर स्टोर किया गया था। इसमे नाम,ई-मेल आइडी,स्कूल बैकग्राउंड और अन्य जानकारी उजागर हो गई।
ऐप को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय(अब शिक्षा मंत्रालय) ने 2017 मे लांच किया था। यह पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराने के साथ शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करने मे उपयोगी साबित हो रहा था।
2020 मे कोविड के दौरान इसी ऐप से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई की सामग्री उपलब्ध कराई गई थी। ऐप को नंदन नीलेकणि की कंपनी एकस्टेप ने विकसित किया था। वायर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक यूके के एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने इस मामले का खुलासा किया है। पूरा डाटा दो फाइलों मे है।
सुरक्षा को खतरा.......
ह्यूमन राइट्स वाॅच के एक शोधकर्ता हे जंग हान ने बताया कि डाटा लीक होने से बच्चों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। यह डाटा बच्चों के नाम,पिता का नाम,कक्षा और उनकी लोकेशन का खुलासा करता है।
Comments
Post a Comment