शिक्षक बनाएंगे टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल. ■ 24 से 28 फरवरी तक राज्य के सभी प्रखंडों मे लगेगा टीएलएम मेला ! ■ विभागीय निर्देश हुआ जारी !!
शिक्षक बनाएंगे टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल
■ 24 से 28 फरवरी तक राज्य के सभी प्रखंडों मे लगेगा टीएलएम मेला !
■ विभागीय निर्देश हुआ जारी !!
मुजफ्फरपुर.... सरकारी स्कूल के शिक्षक अब टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल(टीएलएम) तैयार करेंगे। कक्षा एक से पांच के बच्चों की जरूरत और स्थानीय संसाधन की उपलब्धता को देखते हुए शिक्षक टीएलएम बैंक बनाएंगे।
पूरे राज्य मे 24 से 28 फरवरी को प्रखण्ड स्तर पर टीएलएम मेला लगेगा। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि टीएलएम बाजार से लाकर या विभाग से पहले मिले किट का उपयोग कर नही बनाएं। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) मे बेहतर टीएलएम भेजे जाएंगे। चुने गए टीएलएम पूरे राज्य के स्कूलों मे उपयोग किए जाएंगे।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने इसको लेकर मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ व डीपीओ एसएसए को निर्देश दिया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अपने निर्देश मे स्पष्ट कर दिया है कि स्थानीय स्तर पर शिक्षकों की ओर से विकसित सामग्रियों मे से ग्रेड की दक्षताओं को ध्यान मे रख टीएलएम का चयन होगा।
शिक्षकों की बनाई सामग्री से बनाया जा रहा टीएलएम बैंक.......
24 से 28 फरवरी को राज्य के सभी प्रखण्डों मे टीएलएम मेला लगेगा। इसमे कक्षा 1 से 5 मे पढ़ाने वाले शिक्षकों की ओर से स्वनिर्मित और विकसित टीएलएम का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रत्येक प्रखण्ड से सर्वश्रेष्ठ 5 से 10 टीएलएम का चयन किया जाएगा। जिला आकलन प्रकोष्ठ के सदस्य चयन मे सहयोग देंगे।
6 मार्च को जिलास्तरीय टीएलएम मेला लगेगा.......
राज्य के सभी जिलो मे छह मार्च को जिलास्तरीय टीएलएम मेला लगेगा। मेला मे सभी प्रखण्डों से चयनित सर्वश्रेष्ठ टीएलएम को विकसित करने वाले शिक्षकों और बीईओ को भी शामिल होना है। डीएम की ओर से गठित समिति के द्वारा टीएलएम का चयन किया जाएगा व इसे 15 मार्च तक भेज देना है। सर्वश्रेष्ठ टीएलएम को मिलाकर बैंक बनेगा।
बिंदु व अंक किए गए निर्धारित......
टीएलएम चयन को लेकर विभाग की ओर से संबंधित बिंदु और उसको लेकर अंक निर्धारित किए गए हैं। अलग अलग बिंदु पर अलग अलग अंक मिलेगा। शिक्षकों के बनाए टीचिंग-लर्निंग मैटेरियल मे यह देखा जाएगा कि वह कितना आउटपुट दे रहा है व उसके माध्यम से बच्चे कुछ सीख रहे या नही। यह भी देखा जाएगा कि वह अवधारणा से कितना जुड़ा हुआ है।
Comments
Post a Comment