सात जनवरी तक चलेगा " खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार " ऑन क्विज ■ कक्षा 3 से 5 तक के बच्चे ले सकते है ऑनलाइन क्विज मे भाग


सात जनवरी तक चलेगा " खेलेगा बिहार - पढ़ेगा बिहार " ऑनलाइन क्विज 

कक्षा 3 से 5 तक के बच्चे ले सकते हैं ऑनलाइन क्विज़ मे भाग 

पटना.... जन शिक्षा निदेशालय एवं प्रथम के सहयोग से मंगलवार को " खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार " ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के दूसरे चरण का आयोजन किया गया। 

     यह प्रतियोगिता सात जनवरी तक चलेगी, जिसमे मुख्य रूप से कक्षा 3 से 5 तक के बच्चे शामिल होंगे।

    इसके अलावा प्रतियोगिता मे सरकारी स्कूल, निजी स्कूल के छात्र व अन्य जगहों पर पढ़ने वाले छात्र भी भाग ले सकते हैं।

      क्विज मे भाग लेने के लिए बच्चे
लिंक पर जाकर हिस्सा ले सकेंगे।
      क्विज मे गणित से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

Comments