समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए ) मद से वेतन भुगतान हेतु आच्छादित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन/एरियर भुगतान की राशि हुई स्वीकृत।
समग्र शिक्षा अभियान (एसएसए ) मद से वेतन भुगतान हेतु आच्छादित शिक्षकों का बकाया अंतर वेतन/एरियर भुगतान की राशि हुई स्वीकृत।
पटना.... राज्य के पंचायतीराज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान वाले 2,64,620 शिक्षकों जो समग्र शिक्षा अभियान से आच्छादित है के बकाया वेतन एवं अंतर वेतन भुगतान के लिए राशि की व्यय की विमुक्ति एवं स्वीकृति के लिए पत्र हुआ जारी।
संयुक्त सचिव संजय कुमार ने पत्र जारी कर ₹21,31,43,48,158(इक्कीस अरब इकतीस करोड़ तैंतालीस लाख अड़तालीस हजार एक सौ अन्ठावन रूपये) की विमुक्ति एवं स्वीकृति प्रदान की।
विभागीय पत्र :-
Comments
Post a Comment