जातीय गणना कार्य मे प्रतिनियुक्त शिक्षकों की हुई मौत पर शिक्षक संघ मे दिखा आक्रोश ■ परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने जातीय गणना को तत्काल स्थगित करने का किया मांग
जातीय गणना कार्य मे प्रतिनियुक्त शिक्षकों की हुई मौत पर शिक्षक संघ मे दिखा आक्रोश
■ परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने जातीय गणना को तत्काल स्थगित करने का किया मांग
पटना ....... परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस भीषण कड़ाके की ठंड मे जातीय गणना को तत्काल स्थगित करने की मांग सरकार से की है।
नेता द्वय ने मृत शिक्षकों के आश्रितों को तत्काल पचास लाख मुआवजा एवं अनुकम्पा का लाभ देने की मांग राज्य सरकार से की है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि एक तरफ इस भीषण ठंड मे बच्चों के लिए शैक्षणिक कार्य स्थगित रखा गया है वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को इस कड़ाके की ठंड मे जातीय गणना कार्य मे लगाकर उनके जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।
श्री ठाकुर ने कहा कि एक तरफ जहां आपदा प्रबंधन विभाग लोगों से घरों मे सुरक्षित रहने की अपील कर रहा है वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार शिक्षकों से इस कड़ाके की ठंड मे जातीय गणना कार्य करवा रही है।
प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव समीर, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य सरकार को इस कड़ाके की ठंड मे जातीय गणना की चिंता है जबकि उक्त कार्य मे प्रतिनियुक्त शिक्षक हीं अपने को सुरक्षित महसूस नही कर पायेंगे तो फिर वे किस आधार पर सही ढंग से जातीय गणना कार्य को करेंगे। इसलिए सरकार फिलहाल इसे स्थगित करते हुए फरवरी-मार्च माह मे कराने से संबंधित आदेश जारी करे ताकि सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक जातीय गणना कार्य को सही ढंग से एवं इमानदारी पूर्वक सम्पन्न कर सके।
Comments
Post a Comment