प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मे कार्यरत सभी शिक्षकों का फोटो लगाने के संबंध मे विभागीय पत्र हुआ जारी ! ■ राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर सभी डीईओ एवं डीपीओ को अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु दिया निर्देश !!
प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मे कार्यरत सभी शिक्षकों का फोटो लगाने के संबंध मे विभागीय पत्र हुआ जारी !
■ राज्य परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर सभी डीईओ एवं डीपीओ को अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु दिया निर्देश !!
पटना.... बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी पत्र के पत्रांक: EFE/266/2014-15/Part-1/499 के द्वारा सभी डीईओ एवं डीपीओ को कहा गया है कि राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के सभी कार्यरत शिक्षकों का रंगीन फोटो(नाम,पदनाम एवं मोबाइल नंबर के साथ) फ्लैक्स पर सभी विद्यालयों मे चिपकाने हेतु पूर्व मे भी पत्रांक:6942 दिनांक:10-11-2022 द्वारा निर्देशित किया गया था किन्तु अनुश्रवण के क्रम मे यह स्थिति शत प्रतिशत विद्यालयों मे नही पाई गई है अथवा कतिपय विद्यालयों मे शिक्षकों का फोटो स्पष्ट नही है यानि की बहुत पुराना फोटो लगा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 मे Proxy Teacher को रोकने हेतु शिक्षकों का फोटो विद्यालयों मे Display करने का प्रावधान है। माह जून 2022 मे हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला मे हुई मुख्य सचिवों की बैठक मे NEP-2020 के कार्यान्वयन की कार्ययोजना का यह एक महत्वपूर्ण घटक है।
सभी विद्यालयों मे शिक्षकों के फोटो चिपकाने का Committment वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 मे किया गया है। शिक्षकों का फोटो लगाने संबंधी प्रतिवेदन यू-डायस प्लस 2021-22 के ही आलोक मे तैयार किया जाए।
राज्य परियोजना निदेशक वैद्यनाथ यादव ने सभी डीईओ एवं डीपीओ निर्देश दिया है कि प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों का फोटो लगाने के संबंध मे उपर्युक्त निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए तथा तत्संबंधी प्रतिवेदन निम्नांकित प्रपत्र मे साॅफ्ट एवं हार्ड काॅपी मे दिनांक :31-01-2023 तक निश्चित रूप से राज्य कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।
Comments
Post a Comment