अगले माह से होंगे नियोजित शिक्षकों के तबादले/स्थानांतरण ■ महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को मिलेगा पहले मौका।


अगले माह से होंगे नियोजित शिक्षकों के तबादले/स्थानांतरण 

महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों को मिलेगा पहले मौका। 

पटना... नये साल मे नियोजित शिक्षकों के ऐच्छिक तबादले होंगे। लम्बे अरसे से तबादले का इंतजार कर रहें महिला शिक्षकों एवं दिव्यांग शिक्षकों को पहले मौका मिलेगा। पुरूष शिक्षकों को भी तबादले के अवसर दिये जाएंगे।

       इसकी तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लेने हेतु पोर्टल को फरवरी मे लांच किया जाएगा। शर्त ये होगी कि ऐच्छिक तबादले की एकबार मिलने वाली यह सुविधा का लाभ वहीं शिक्षक-शिक्षिका ले पाएंगे, जिनके प्रमाण पत्र निगरानी ब्यूरो या फिर विभाग के समक्ष प्राधिकार की जांच मे सही पाए गए हैं। 

      वैसे शिक्षक या पुस्तकालयाध्यक्ष जिनकी सेवा तीन साल या उससे अधिक होगी,वे ही आवेदन कर सकेंगे। अनुशासनिक कार्यवाही के अधीन अथवा निलंबित शिक्षक आवेदन के पात्र नही होंगे।

Comments