विद्यालय से मुक्त रखते हुए ही शिक्षकों से करवाया जाए जातीय जनगणना का कार्य ! ♦️परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कराया ध्यानाकृष्ट !!
विद्यालय से मुक्त रखते हुए ही शिक्षकों से करवाया जाए जातीय जनगणना का कार्य !
♦️परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कराया ध्यानाकृष्ट !!
पटना... परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर जातीय जनगणना में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय से मुक्त रखने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा बिहार में जातीय जनगणना कार्य प्रारंभ किया जा रहा है जो दो चरणों में निष्पादित किया जाना है। इस कार्य में प्रगणक एवं पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षकों को लगाया गया है। पदाधिकारियों द्वारा यह शंका उत्पन्न की जा रही है कि शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहते हुए यह कार्य करेंगे। जबकि वस्तुस्थिति यह है कि जातीय जनगणना पूरी तरह से त्रुटिरहित होनी चाहिए एवं इसे सूचना का अधिकार के तहत भी रखा गया है। ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि शिक्षकों को विद्यालय से मुक्त रखते हुए जातीय जनगणना कार्य कराया जाए ताकि शिक्षक कुशलतापूर्वक पूरे मनोयोग से कार्य कर सकें एवं त्रुटि की गुंजाइश न हो।
इस संबंध मे संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि राज्य के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया जाय ताकि वे स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करते हुए पत्र निर्गत कर सके और हमारे शिक्षक साथी ईमानदारी पूर्वक एवं कर्तवनिष्ठा के साथ जनगणना कार्य को सम्पन्न कर सके।
Comments
Post a Comment