मुख्यालय से बाहर के शिक्षकों को वीक्षण कार्य मे लगाने को लेकर संघ ने जताया विरोध ! ♦️परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने ऐसे शिक्षकों को वीक्षण कार्य मे नही लगाने का अनुरोध किया है !!


मुख्यालय से बाहर के शिक्षकों को वीक्षण कार्य मे लगाने को लेकर संघ ने जताया विरोध !  

♦️परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने ऐसे शिक्षकों को वीक्षण कार्य मे नही लगाने का अनुरोध किया है !! 

पटना.... परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पांडेय  ने अपर मुख्य सचिव(शिक्षा विभाग) को पत्र लिखकर मुख्यालय से बाहर के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में नहीं लगाने का अनुरोध किया।
    पत्र के माध्यम से कहा गया है कि सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के पत्रांक  स0प्र0 366 दिनांक 5 मार्च 2007 में स्पष्ट उल्लेखित है कि मुख्यालय से बाहर के शिक्षकों को वीक्षण कार्य में नहीं लगाया जाना है।
      आवश्यकतानुसार वैसे शिक्षक जो परीक्षा केंद्र से 8 किलोमीटर की दूरी के अंतर्गत पदस्थापित हैं उनकी ड्यूटी वीक्षण कार्य में लगाई जा सकती है। जबकि वस्तुस्थिति यह है कि लगभग सभी जिलों में मनमाने तरीके से सुदूर क्षेत्र के शिक्षकों की ड्यूटी इंटरमीडिएट वीक्षण कार्य में लगाई गई है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर  ने कहा है कि दूरदराज के शिक्षक इससे काफी परेशान हैं।
 पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि इस समस्या का ससमय निवारण कराने की कृपा प्रदान की जाय।

Comments