एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों ने अपने मांगों को लेकर गर्दनीबाग,पटना मे किया धरना प्रदर्शन ■ 31 मार्च 2019 से प्रशिक्षित घोषित करते हुए वेतन निर्धारण की मांग


एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों ने अपने मांगों को लेकर गर्दनीबाग,पटना मे किया धरना प्रदर्शन  

31 मार्च 2019 से प्रशिक्षित घोषित करते हुए वेतन निर्धारण की मांग  

टीईटी शिक्षक संघ, उर्दू टीईटी शिक्षक संघ एवं परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के नेतृत्व मे किया गया धरना प्रदर्शन 

पटना.... राज्य के लगभग 65000 एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर शिक्षक संघ के तीन प्रमुख संगठनों ने पटना के गर्दनीबाग मे धरना-प्रदर्शन कर सरकार को आगाह किया कि हम किसी भी किमत पर एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ गलत नही होने देंगे।

      टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम, उर्दू टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बाकी अंसारी एवं परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने संयुक्त रूप से बताया कि जब सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को केंद्रीय अध्यादेश के तहत शिक्षा का अधिकार कानून 2017 के धारा 23(2) के आलोक मे प्रशिक्षण कराया गया तथा एनआईओएस के द्वारा 31 मार्च 2019 से पूर्व प्रशिक्षण एवं परीक्षा आयोजित कर ली गई फिर शिक्षक कैसे दोषी है।

     अमित विक्रम एवं अब्दुल बाकी अंसारी ने बताया कि निदेशक प्राथमिक शिक्षा एक स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करे ताकि सभी जिलों के डीईओ एवं डीपीओ उस आलोक मे स्पष्ट पत्र जारी कर सके ताकि तमाम एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षक भयमुक्त एवं तनावमुक्त होकर विद्यालय मे अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके।

      परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि हमारी मुख्य एवं एकमात्र मांग सरकार एवं विभागीय अधिकारियों से है कि 31 मार्च 2019 से हमारा वेतन निर्धारण करते हुए हमे प्रशिक्षित माने अन्यथा हम चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।

    वहीं टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारे समस्या का समाधान नही किया गया तो हम आगामी विधान सभा सत्र के समय सदन के बाहर अपने मांगो के संदर्भ मे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

      गर्दनीबाग धरना स्थल,पटना मे आयोजित धरना-प्रदर्शन मे सूबे के सभी जिलों से हजारों की संख्या मे शिक्षक उपस्थित होकर अपने मांगो को लेकर आवाज बुलंद किया।

Comments