शिक्षक-कर्मियों की समस्याओं के निराकरण को लगेगी शिविर। ■ वेतन भुगतान, वेतन विसंगति, प्रोन्नति एवं सेवा संबंधी अन्य मामलों को लेकर लगेगी शिविर
शिक्षक-कर्मियों की समस्याओं के निराकरण को लगेगी शिविर
■ वेतन भुगतान, वेतन विसंगति, प्रोन्नति एवं सेवा संबंधी अन्य मामलों को लेकर लगेगी शिविर
पटना.... राज्य मे शिक्षकों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण एवं सेवानिवृत्ति लाभ के भुगतान के लिए अलग-अलग शिविर लगेगी।
इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं। यह शिविर सभी जिलों मे 4 फरवरी 2023 को एकसाथ जिलास्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के कार्यालय मे लगेगी। उसमे वेतन भुगतान, वेतन विसंगति, प्रोन्नति एवं सेवा संबंधी अन्य मामले निबटाये जायेंगे। शिविर मे जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रहेंगे।
दूसरी ओर सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए 18 फरवरी को शिविर लगेगी। शिविर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के कार्यालय मे लगेगी। उसमे सेवांत लाभ, अनुकम्पा नियुक्ति एवं ऐसे ही अन्य मामले निबटाये जायेंगे। शिविर मे जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रहेंगे।
Comments
Post a Comment