ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे सरकारी स्कूल के छात्र ■ शिक्षकों पर रहेगी भ्रमण के दौरान बच्चों के देखभाल की जिम्मेवारी !
ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे सरकारी स्कूल के छात्र
■ शिक्षकों पर रहेगी भ्रमण के दौरान बच्चों के देखभाल की जिम्मेवारी !
पटना....सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चे राज्य के ऐतिहासिक स्थलों के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे। शिक्षा विभाग ने बच्चों को ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कराने का निर्णय लिया है। यह शैक्षणिक भ्रमण सत्र 2023-24 के तहत होगा। शैक्षणिक भ्रमण करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने यह कार्यक्रम बैगलेस योजना के तहत तैयार की है। शैक्षणिक भ्रमण मे जाने वाले बच्चों की देखभाल की जिम्मेवारी शिक्षकों पर रहेगी। शिक्षक बच्चों के साथ हमेशा मौजूद रहेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर भी इस योजना को लागू करने के लिए स्कूलों को पत्र भेजा गया है।
नालंदा का खंडहर, राजगीर का जरासंध, गर्म कुंड, सासाराम स्थित शेरशाह का मकबरा, जहानाबाद का बाणावर पहाड़ी, कैमूर के मुंडेश्वरी मंदिर आदि शामिल है। इस दौरान बच्चों के बीच परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा और उस स्थलों की जानकारी बच्चों को वीडियो के माध्यम से दी जाएगी। इसके अलावा बिहार के वन्य जीव और उद्यान से संबंधित जैसे-पटना जून, राजगीर सफारी, बाल्मिकी नगर का भी भ्रमण कराया जाएगा। इस भ्रमण मे बच्चों को वन्य प्राणी के बारे मे जानकारी दी जाएगी।
विशेष दिवस की भी मिलेगी जानकारी............
स्कूलों मे शैक्षणिक गतिविधि के तहत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर होने वाले विशेष दिवस की जानकारी भी बच्चों को दी जाएगी। इनमे बिहार दिवस, पर्यावरण दिवस, पृथ्वी दिवस, स्वच्छता दिवस आदि शामिल है। इन विषयों पर नाटक एवं संगीत का भी आयोजन होगा।
साथ ही कैलेंडर एवं दृश्य के जरिए बच्चों को सभ्यता और संस्कृति के बारे जानकारी दी जाएगी।
Comments
Post a Comment