NIOS से प्रशिक्षित शिक्षकों का विभागीय पत्रांक-375 दिनांक-16.08.2017 के आलोक मे पुनः वेतन निर्धारण की मांग ◾परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने लिखा अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र


NIOS से प्रशिक्षित शिक्षकों का विभागीय पत्रांक-375 दिनांक-16.08.2017 के आलोक मे पुनः वेतन निर्धारण की मांग  

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने लिखा अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र 


पटना.....एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर  ने अपर मुख्य सचिव,शिक्षा विभाग एवं निदेशक प्राथमिक शिक्षा को पत्र लिखकर समस्याओं के निराकरण की मांग की है।
       निम्नांकित बिन्दुओं पर ध्यानाकृष्ट करवाते हुए श्री ठाकुर ने यथाशीघ्र इसके समाधान को लेकर दोनो विभागीय अधिकारियों से अनुरोध किया है।

1. केंद्रीय अध्यादेश जिसमे दिनांक-31.03.2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षित होने का अध्यादेश है जिसे शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के उपर्युक्त आदेशानुसार हमलोग प्रशिक्षित हुए हैं।

2. संबंधित शिक्षकों की सेवा पुस्तिका मे वेतन निर्धारण उपर्युक्त मापदंडों को दृष्टिगत करते हुए सेवा निर्धारण दिनांक-31.03.2019 को होना चाहिए परन्तु विभागीय पदाधिकारियों के लापरवाही या गलत आदेशानुसार 22.05.2019 से सेवा पुस्तिका संधारित हुआ।

3. साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा NIOS प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन निर्धारण अलग-अलग तिथियों मे किया गया जो उपर्युक्त अध्यादेश एवं शिक्षा विभाग के पत्र के विपरीत है।

अंत मे श्री ठाकुर ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा एवं अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग से NIOS प्रशिक्षित शिक्षकों का 31.03.2019 से वेतन निर्धारण कराने का आदेश जारी करने की मांग किया ताकि अलग-अलग जिलों मे वेतन निर्धारण करने मे भ्रम की स्थिति से बचा जा सके एवं 31.03.2019 तक प्रशिक्षण प्राप्त/उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ प्रतिमाह हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई की जा सके।

Comments