वार्ता हेतु समय निर्धारित करने को लेकर लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र ◾एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की समस्याओं सहित अन्य समस्याओं के निदान हेतु परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने लिखा पत्र !
वार्ता हेतु समय निर्धारित करने को लेकर लिखा शिक्षा मंत्री को पत्र
◾एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की समस्याओं सहित अन्य समस्याओं के निदान हेतु परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ ने लिखा पत्र !
पटना.... एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की समस्याओं एवं अन्य समस्याओं के निदान हेतु परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशिर कुमार पांडेय ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर वार्ता हेतु समय निर्धारित करने की मांग की है। पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि राज्य के शिक्षक विभिन्न समस्याओं से ग्रस्त हैं जिनका ससमय निराकरण आवश्यक है।
जिसमें प्रमुख रुप से एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों का मामला है जहां लगभग 60,000 से अधिक शिक्षक पीड़ित हैं। एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के अंदर काफी रोष, आक्रोश और असंतोष व्याप्त है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने बताया कि संगठन के द्वारा शिक्षा मंत्री से अनुरोध किया गया है कि यथाशीघ्र वार्ता हेतु समय का निर्धारण कर इस समस्या का समाधान करें।
Comments
Post a Comment