शिक्षकों ने किया जातीय जनगणना का बहिष्कार ● नई शिक्षक नियमावली के विरोध व बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा की मांग को लेकर सभी शिक्षक हुए एकजुट


शिक्षकों ने किया जातीय जनगणना का बहिष्कार  

नई शिक्षक नियमावली के विरोध व बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा की मांग को लेकर सभी शिक्षक हुए एकजुट 
 
     ....चकिया (पूर्वी चंपारण )....
 सरकार द्वारा जारी नई शिक्षक नियमावली के विरोध मे राज्य के सभी शिक्षक संघ एकजुट होते हुए "संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के बैनर तले जातिगत जनगणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिए। 
     इसी कड़ी मे आज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित BRC चकिया के समक्ष शिक्षकों ने धरना दिया एवं सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की।
    धरना को संबोधित करते हुए श्री दीपक यादव, श्यामल कुमार, आनंद कुमार एवं विक्रम कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि जबतक राज्य सरकार बिना शर्त सूबे के तमाम शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नही दे देती तबतक हम इसी तरह चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से सरकार के खिलाफ अपनी मांग को लेकर आवाज उठाते रहेंगे।
    संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा,बिहार के सदस्य मृत्युंजय ठाकुर ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तो हम केवल जातिगत जनगणना का बहिष्कार कर रहे है लेकिन अगर राज्य सरकार बिना शर्त सूबे के चार लाख शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नही देती है तो आने वाले समय मे हम तमाम शिक्षक बिहार के सभी विद्यालयों मे तालाबंदी करते हुए सड़क पर उतरने के लिए तैयार है।
    संतोष कुमार सिंह,शशिरंजन पाठक एवं रजनीश तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार जबतक हमारे मांग को पूरा नही करती है तबतक हम जातिगत जनगणना का बहिष्कार करते है।
      धरना कार्यक्रम के बाद शिक्षकों का शिष्टमंडल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,चकिया एवं कार्यपालक पदाधिकारी,चकिया को ज्ञापन सौंपा।
     कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजन खरवार, रवि सिंह, जितेंद्र राम, राजीव कुमार सिंह, मदन मोहन कुशवाहा, जयमंत कुमार, संतोष सिंह, दीपक कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार, नवलकिशोर पंडित, दीपक तिवारी, आलोक रंजन, प्रभु प्रसाद मालाकार, अली हसन मिया, ओमप्रकाश गुप्ता, तेजनारायण साह, राकेश कुमार, प्रेमसागर कुमार, दिलीप कुमार, हेमन्त कुमार, प्रमोद कुमार सिंह आदि शिक्षक सामिल हुए।

       .....पताही (पूर्वी चंपारण ).....
सरकार द्वारा जारी नई शिक्षक नियमावली के विरोध मे राज्य के सभी शिक्षक संघ एकजुट होते हुए "संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के बैनर तले जातिगत जनगणना का बहिष्कार करने का निर्णय लिए। 
     इसी कड़ी मे आज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित BRC पताही के समक्ष शिक्षकों ने धरना दिया एवं सरकार के विरोध मे जमकर नारेबाजी की।
    धरना को संबोधित करते हुए श्री रविरंजन कुमार एवं सचिन कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि जबतक राज्य सरकार बिना शर्त सूबे के तमाम शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा नही दे देती तबतक हम इसी तरह चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से सरकार के खिलाफ अपनी मांग को लेकर आवाज उठाते रहेंगे।
    विनोद कुमार पाण्डेय, कुमार ब्रजेश,अभय चंद्रवंशी एवं ईश्वरचंद्र भगत ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार जबतक हमारे मांग को पूरा नही करती है तबतक हम जातिगत जनगणना का बहिष्कार करते है।
      धरना कार्यक्रम के बाद शिक्षकों का शिष्टमंडल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,पताही को ज्ञापन सौंपा।
     कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कुमार राजेश, मो.शोएब, आलोक कुमार, मनीष भारती, सत्यनारायण राम, मनोज कुमार, हरिनारायण राम, अरूण कुमार सिंह, अशोक कुमार, मखदूम हैरिस, शिवशंकर दास, किशोरी यादव, धर्मदेव महतो, रामकुमार सिंह, चुनचुन कुमार, सुनिल तिवारी, संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार, इन्तजार अहमद, विरेन्द्र राम, रंजू कुमारी, रेणु कुमारी, मंजू यादव, सीमा कुमारी, अखिलेश कुमार, शशिभूषण, सरोज ठाकुर, राजेश कुमार आदि शिक्षक सामिल हुए।

Comments