ढ़ाई लाख शिक्षक सीखेंगे खेल-खेल मे पढ़ाना
■ मिशन "निपुण भारत " के तहत शिक्षकों की होगी ट्रेनिंग
पटना....राज्य के तकरीबन 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों के ढ़ाई लाख से अधिक शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग जुलाई से शुरू होगी। शिक्षकों को आगामी फरवरी माह तक प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है। मिशन "निपुण भारत" के तहत शिक्षकों की ट्रेनिंग होगी। 2023-24 वित्तीय वर्ष मे "निपुण भारत" के लिए 458 करोड़ रुपए की केंद्र से स्वीकृति मिली है।
शिक्षकों की ट्रेनिंग मे इस बात पर खास फोकस होगा कि बच्चों को रोचक तरीके से कैसे पढ़ायें। बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान (एफएलएन) के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए माॅड्यूल्स तैयार किये जा रहे हैं। इसके लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा ट्रेनिंग विशेष माॅड्यूल्स को अंतिम रूप दिये जा रहे हैं। ट्रेनिंग के लिए तीन तरह के माॅड्यूल्स होंगे। 1ली से 2री कक्षा, 3री से 5वीं कक्षा एवं 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए अलग अलग माॅड्यूल होंगे। तीनो माॅड्यूल्स मई तक तैयार हो जायेंगे।
ट्रेनिंग के लिए शिक्षकों का ग्रुप बनेगा। उसके बाद उन्हें पांच-पांच दिनों का आवासीय ट्रेनिंग मे शिक्षकों को माॅड्यूल्स के अनुसार बुनियादी हिन्दी,अंग्रेजी और गणित की जानकारी दी जाएगी। माॅड्यूल्स के आधार पर जून मे शिक्षक प्रशिक्षण काॅलेजों और संस्थानों के लगभग 400 व्याख्यताओं को मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग दी जायेगी। मास्टर ट्रेनर अपने अपने शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों मे शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों का ध्यान गतिविधियों पर ज्यादा केंद्रित किया जायेगा। ट्रेनिंग के बाद शिक्षक खेल-खेल मे बच्चों को भाषा और गणित सिखायेंगे।
Comments
Post a Comment