नए बहाल शिक्षकों को इतना वेतन देगी सरकार।◾शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजी अनुशंसा


नए बहाल शिक्षकों को इतना वेतन देगी सरकार।
शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजी अनुशंसा 

पटना.....इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां भारी विरोध के बाद राज्य सरकार ने नए बहाल शिक्षकों का वेतन तय कर दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से सरकार को इसकी अनुशंसा भेज दी गई है। कैबिनेट से मुहर लगने के बाद बिहार में नए बहाल शिक्षकों को सरकार प्रतिमाह वेतन देगी।

शिक्षा विभाग की तरफ से नए बहाल शिक्षकों को जो वेतन तय किया गया है उसके मुताबिक सरकार कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 25 हजार रुपए वेतन के तौर पर देगी जबकि कक्ष 6 से 8 तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 28 हजार रुपए, 9 से 10 तक के शिक्षकों को प्रतिमाह 31 हजार और 11 से 12 तक के शिक्षकों को सरकार हर महीने वेतन के तौर पर 32 हजार रुपए देगी।
शिक्षा विभाग की तरफ से तय शिक्षकों के मूल वेतन के अलावे सरकार की तरफ से अन्य वेतन भत्ते का लाभ भी नए शिक्षकों को मिलेगा। शिक्षा विभाग की तरफ से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिलनी अभी बाकी है।

राज्य कर्मी का आकर्षक वेतनमान....  
----(शिक्षक भर्ती नियमावली-2023)---- 

👉बेसिक ग्रेड 1से 5 Ex@4% HRA  
=================
मूल वेतन - 25000/-
डीए@42% - 10500/-
HRA@4% - 1000/-
मेडिकल —— 1000/-
             ==========
  Total = 37500/- से Start

👉 स्नातक ग्रेड 6 से 8 Ex@4% HRA 
=====================
मूल वेतन - 28000/-
डीए@42% - 11760/-
HRA@4% - 1120/-
मेडिकल —— 1000/-
             ==========
  Total = 41880/- से Start

👉स्नातक ग्रेड 9 से 10 Ex@4% HRA
=====================
मूल वेतन - 31000/-
डीए@42% - 13020/-
HRA@4% - 1240/-
मेडिकल —— 1000/-
             ==========
  Total = 46260/- से Start

👉+2 शिक्षक Ex@4% HRA 
================
मूल वेतन - 32000/-
डीए@42% - 13440/-
HRA@4% - 1280/-
मेडिकल —— 1000/-
             ==========
  Total = 47720/- से Start

Comments