69,574 सरकारी स्कूलों की पढ़ाई पर रहेगी अभिभावकों की नजर
पटना.... राज्य के सभी 69,574 सरकारी प्रारंभिक स्कूलों की पढ़ाई के स्तर से उसमे पढ़ने वाले 1.81 करोड़ बच्चों के अभिभावक वाकिफ होंगे।
सरकारी प्रारंभिक स्कूलों मे पढ़ाई के स्तर से उसमे पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक हर माह होनेवाली अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी मे वाकिफ होंगे। शैक्षिक सत्र 2022-23 से राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों मे अलग अलग कक्षाओं के लिए थीम आधारित " अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी " आयोजित की जा रही है। शिक्षा विभाग के मुताबिक शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्रारंभिक विद्यालयों की राज्यव्यापी संगोष्ठी मे बड़ी संख्या मे अभिभावक शामिल हुए।
अभिभावकों द्वारा स्कूलों मे शैक्षिक विकास के लिए प्रतिबद्धता भी जतायी गई। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए प्रारंभिक विद्यालयों मे अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के लिए माहवार कैलेंडर जारी की गई है। इससे प्रारंभिक स्कूलों को माहवार गतिविधियों को संचालित करने मे मदद मिलेगी। शिक्षा विभाग का स्पष्ट मानना है कि विद्यालयों मे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने मे अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
इसके मद्देनजर प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों मे शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी की माॅनिटरिंग के निर्देश राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिये गए है। इसके मुताबिक कैलेंडर के अनुसार निर्धारित कक्षा के लिए वर्णित थीम के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अभिभावकों को प्रेरित किया जायेगा कि अगर अगर उनके पड़ोस अथवा विद्यालय के पोषक क्षेत्र मे अनामांकित बच्चे हैं, तो उनका नामांकन करायें। इसके साथ ही अभिभावकगण विद्यालय मे होने वाले नवाचार, बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन करेंगे।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश के मुताबिक प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को निर्धारित कक्षा के लिए तय किए गए मुख्य दक्षताओं से परिचित कराया जाएगा ताकि अभिभावक अपने बच्चों की प्रगति का आकलन कर सके एवं घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा दे सके। अभिभावकों को शिक्षक विद्यालय का भ्रमण करायेंगे तथा उनके विचार-सुझाव भी लेंगे। आपको बता दूं कि राज्य मे 69,574 प्रारंभिक विद्यालयों मे 41000 1ली से 5वी कक्षा तक की पढ़ाई वाले एवं 28,574 1ली से 8वी कक्षा तक की पढ़ाई वाले है।
Comments
Post a Comment