| Bihar BPSC Teacher Bahali 2023 | नई नियमावली स्वीकृति के साथ अभ्यर्थियों को मिला बड़ा झटका,अब बीपीएससी लेगी पात्रता परीक्षा.....
| Bihar BPSC Teacher Bahali 2023 |
नई नियमावली स्वीकृति के साथ अभ्यर्थियों को मिला बड़ा झटका,अब बीपीएससी लेगी पात्रता परीक्षा.....
| Bihar Teacher New Niyamawali 2023 |
Bihar 7th Phase Teacher Vaccancy 2023....
Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 Latest Update.....
राज्य सरकार द्वारा बिहार शिक्षक नियुक्ति नई नियमावली को स्वीकृति सोमवार को दे दी गई है। बिहार सरकार द्वारा यह एक ऐतिहासिक कदम है जिससे ना केवल बेरोजगार नौजवानों को बड़ी संख्या में नौकरी मिलेगी बल्कि शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार भी होगा। राज्य कैबिनेट के आए इस फैसले के तहत अब शिक्षकों का अलग संवर्ग होगा और वे राज्यकर्मी होंगे। उन्हें राज्य कर्मियों को मिलने वाली सारी सुविधा मिलेगी। सरकार द्वारा नई नियमावली जारी करने के साथ अभ्यार्थियों के लिए एक और नई जानकारी दी गई है जिसमें शिक्षकों की बहाली हेतु पात्रता परीक्षा बीपीएससी आयोग द्वारा की जाएगी जो शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में एक ऐतिहासिक बदलाव होगा।
Bihar BPSC Teacher Bharti 2023) बीपीएससी आयोग द्वारा शिक्षक बहाली यानी अब अभ्यर्थियों को CTET और STET परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद भी उन्हें पुनः BPSC द्वारा आयोजित होने वाली पात्रता परीक्षा देना होगा तभी वे सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए योग्य माने जाएंगे। नई नियमावली में महिलाओं को 50% आरक्षण की व्यवस्था करके एक क्रांतिकारी कदम भी ली गई है।
तो आइए, आज के इस पोस्ट में हम Bihar Teacher Niyamawali 2023 से जुड़े संपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानेंगे ताकि हमें सातवें चरण शिक्षक बहाली नियमावली से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो सके। साथ ही सरकार द्वारा जारी नई नियमावली में हुए बदलाव की भी जानकारी स्पष्ट हो सके। अभ्यर्थी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े ताकि आपको भी सातवें चरण शिक्षक नियुक्ति नई नियमावली से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके। (Bihar BPSC Teacher Bharti 2023)
बिहार सातवें चरण शिक्षक बहाली 2023 नई नियमावली पर मोहर लगने हेतु इंतजार कर रहे सभी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी जारी की गई है जिसमें शिक्षक बहाली नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। जारी नियमावली को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद नियमावली में विभिन्न बदलाव किए गए हैं। बदलाव के रूप में राज्य के लगभग चार लाख नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी कहे जाएंगे। अभ्यार्थियों को राज्यकर्मी बनाने के लिए सरकार द्वारा अब बीपीएससी आयोग या अन्य विभाग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में सफल होने के बाद योग्य अभ्यार्थी सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए आवेदन कर सकेंगे। साधारण भाषा में समझा जाए तो नई नियमावली मंजूरी की खुशी देने के साथ-साथ सरकार ने उम्मीदवारों को फिर से एक नई पात्रता परीक्षा भी देनी होगी जो बीपीएससी आयोग या अन्य आयोग द्वारा आयोजित की जाएगी जिसमें CTET/STET सफल अभ्यर्थी भाग लेंगे एवं सफल होने के बाद सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए आवेदन कर सकेंगे।
नई नियमावली पर शिक्षा मंत्री का बयान...
नई नियमावली को स्वीकृति मिलने के बाद नई नियमावली के तहत किए गए बदलाव के प्रश्न पर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि भविष्य की नौकरी को आकर्षक होने के यह संकेत है। साथ ही उन्होंने कहां शिक्षकों का वेतन आकर्षक होगा। हर तरह की सेवाएं उन्हें दी जाएगी। सरकारी कर्मी का दर्जा भी मिलेगा। आकर्षक श्रेणी होगी।
नियोजित शिक्षकों को प्रतियोगिता परीक्षा में बैठना होगा। (Bihar BPSC Teacher Bharti 2023) बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा का आयोजन करेगी फिलहाल सवा दो लाख शिक्षकों की बहाली की जाएगी जबकि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में अन्य पदों पर 40,000 या 45,000 अन्य पदों पर नियुक्ति होगी। (Bihar BPSC Teacher Bharti 2023)
CTET/STET सफल अभ्यर्थियों को लगा बड़ा झटका....
बिहार में शिक्षक सातवें चरण शिक्षक बहाली 2023 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा खुशखबरी जारी की गई है जिसमें शिक्षक बहाली नई नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। जारी नियमावली के खुशी के साथ उम्मीदवारों को एक झटका भी दिया गया है जिसमें सरकार द्वारा तय किया गया है कि अब उम्मीदवारों को CTET/STET परीक्षा सफल होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा देनी होगी जो BPSC द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही उम्मीदवार सातवें चरण शिक्षक बहाली के लिए योग्य होंगे।
BPSC लेगी पात्रता परीक्षा...
Bihar BPSC Teacher Bharti 2023 राज्य में कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूली शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग के माध्यम से होगी। आयोग बीपीएससी होगा या कोई और इसका अभी निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन पूरी उम्मीद है कि बीपीएससी के द्वारा ही इस पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। (Bihar BPSC Teacher Bharti 2023)आयोग द्वारा ली जाने वाली इस नई पात्रता परीक्षा में CTET/STET उत्तीर्ण उम्मीदवार ही बैठ सकेंगे।
केवल तीन बार दे सकेंगे नई पात्रता परीक्षा....
सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में बिहार सातवें चरण शिक्षक बहाली नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी गई है। नई नियमावली मंजूरी मिलने के बाद राज्य में करीब 3.52 लाख पदों पर कक्षा 1 से 12वीं तक शिक्षकों के बहाली की जाएगी। इस बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को CTET/STET क्वालीफाई होना अनिवार्य है लेकिन सरकार द्वारा जारी नई नियमावली के अनुसार अब उम्मीदवारों को CTET/STET क्वालीफाई होने के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा गठित पात्रता परीक्षा भी में सफल होना होगा।
हालांकि (Bihar BPSC Teacher Bharti 2023) परीक्षा BPSC आयोग द्वारा ली जाएगी या फिर अन्य आयोग द्वारा इसका अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन नई नियमावली के प्रभावी होने के बाद अभ्यर्थी इस नियमावली पात्रता परीक्षा के अंतर्गत अधिकतम तीन बार परीक्षा में भाग ले सकेंगे। साथ ही पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षक चाहे तो इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। नियोजित शिक्षकों को आयोग के माध्यम से होने वाले नियुक्ति में उनकी आयु में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।
नई शिक्षक बहाली नियमावली की महत्वपूर्ण बिंदु......
बिहार राज्य विद्यालय शिक्षक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली 2023 को स्वीकृति देते हुए कहा गया है कि नियुक्ति सीधे राज्य सरकार के द्वारा आयोग के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर की जाएगी। अब विद्यालय अध्यापक का संवर्ग राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन होगा और वे राज्य सरकार के कर्मी होंगे। वर्ष 2006 से अब तक पंचायतीराज संस्था और नगर निकायों के अंतर्गत नियुक्त शिक्षक भी इसी नियुक्ति प्रक्रिया में भाग लेकर इस नए संवर्ग में आ सकेंगे।
शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन राजकीय, राजकीय बुनियादी विद्यालय, राजकीयकृत और प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में नियुक्त होने वाले विद्यालय अध्यापक का स्तरवार व विषयवार अलग-अलग संवर्ग होगा। प्राथमिक और मध्य विद्यालय के मूल कोटि व स्नातक कोटि के विद्यालय अध्यापक तथा माध्यमिक विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार विद्यालय अध्यापक के अलग-अलग कैडर होंगे।
Bihar Teacher Niyojan 2023 की पात्रता...........
◾राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा तय शैक्षणिक और प्र–शैक्षणिक योग्यता आवश्यक विशेष विद्यालय शिक्षक के लिए अर्हता भारतीय पुनर्वास परिषद के अनुरूप अनुमान्य ।
◾राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय- समय पर आहूत शिक्षक पात्रता में उत्तीर्णता अनिवार्य ।
◾2012 से पूर्व नियुक्त शिक्षक जो दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे उनके लिए पात्रता परीक्षा अनिवार्य नहीं ।
◾कोई भी अभ्यर्थी इस नियमावली के अंतर्गत अधिकतम तीन बार परीक्षा में भाग ले सकेंगे।
Bihar Shikshak Bharti 2023 जरूरी शर्तें.....
🔸शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदक का भारत का नागरिक और राज्य का स्थायी–निवासी होना आवश्यक।
🔸विद्यालय शिक्षक के पद का वेतनमान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
🔸शिक्षकों के विभिन्न संवर्गों का पद बल वही होगा जो सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित किया जाएगा।
🔸अन्य सेवा शर्तें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाएंगी।
Bihar 7th Phase Teacher Vaccancy 2023 हेतु आरक्षण प्रक्रिया....
बिहार शिक्षक बहाली नई नियमावली के लिए राज्य सरकार के अधीन सीधी भर्ती में सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा लागू आरक्षण का प्रावधान प्रभावी रहेगा जबकि प्राथमिक और मध्य विद्यालय के मूल कोटि व स्नातक कोटि के विद्यालय अध्यापक के पद पर प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। विषम संख्या रहने पर अंतिम पर महिला अभ्यर्थियों के लिए चिन्हित किया जाएगा।
नई नियमावली के अनुसार इस तरह होगी नियुक्ति प्रक्रिया.....
नियमावली जारी करने के बाद अब अभ्यर्थियों को नई-नई प्रकार की नियुक्ति प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें अभ्यार्थियों को (Bihar BPSC Teacher Bharti 2023) बीपीएससी द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा में सफल होना अनिवार्य रहेगा। उम्मीदवार तीन बार पात्रता परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इस नियमावली के अधिसूचित होने की तिथि से पूर्व की नियमावलियों द्वारा नियुक्त बिहार जिला परिषद्/नगर निकाय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक एवं बिहार पंचायत/नगर निकाय प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों का वर्ग यथावत रहेगा।
नियमावली के अनुसार शिक्षकों को मिलेगा ट्रांसफर की सुविधा.....
नई नियमावली के तहत शिक्षकों का पद ट्रांसफरेबल कर दिया जाएगा। ट्रांसफर प्रशासनिक, ऐच्छिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से होगा। इसके लिए प्राथमिक और मध्य विद्यालय के सक्षम प्राधिकार प्राथमिक शिक्षक निदेशक होंगे। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का सक्षम प्राधिकार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक होंगे। जिला बदले जाने पर वरीयता सूची में नुकसान होगा।
अनुकंपा पर मिलेगी नौकरी.....
नई नियमावली में एक महत्वपूर्ण बिंदु अनुकंपा पर नौकरी की भी है जिसमें सेवाकाल के दौरान शिक्षकों की मौत पर उनके आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी दी जाएगी।
कुल रिक्तियों की संख्या...
Comments
Post a Comment