सरकार ने नियोजित शिक्षकों को दी चेतावनी, आंदोलन किया तो कार्रवाई ■ अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग ने सभी आरडीडीई व डीईओ को भेजा पत्र
सरकार ने नियोजित शिक्षकों को दी चेतावनी, आंदोलन किया तो कार्रवाई
■ अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग ने सभी आरडीडीई व डीईओ को भेजा पत्र
पटना.... विद्यालय अध्यापक की नियुक्ति नियमावली 2023 के विरोध मे आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। सरकार ने चेताया है कि नई नियमावली के विरोध मे धरना-प्रदर्शन या सरकार विरोधी कार्यक्रमों मे भाग लेने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध मे मंगलवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है।
अपर मुख्य सचिव ने आरडीडीई और डीईओ से कहा है कि समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम समाचार प्रकाशित होते रहते हैं कि वर्तमान मे कार्यरत स्थानीय निकाय के शिक्षकों द्वारा नई नियुक्ति नियमावली के विरोध मे धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसीलिए यह सुनिश्चित करें कि यदि कोई भी स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षक या अन्य कोई भी सरकारी कर्मी नियुक्ति नियमावली के विरोध मे किसी भी प्रकार का धरना-प्रदर्शन या अन्य सरकार विरोधी कार्यक्रमों मे भाग लेते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई अविलंब सुनिश्चित करें।
नई नियमावली का हो रहा विरोध.....
नई नियमावली के विरोध मे विभिन्न शिक्षक संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं। बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की जा रही है।
नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली मे नियोजित शिक्षकों को परीक्षा देने के लिए कहा गया है। कई शिक्षक संगठनों ने एकजुट होकर नई नियुक्ति नियमावली के विरोध मे 26 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर धरना और 30 अप्रैल को पटना मे शिक्षक महासम्मेलन कर चुके हैं और आगे भी आंदोलन करने की तिथि निर्धारित कर चुके है। इसके पूर्व भी जिला मुख्यालयों मे नई नियमावली की प्रतियां जलाने और सरकार का पुतला भी फूंका गया था।
Comments
Post a Comment