बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों मे गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी, शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ व डीएम को दिया आदेश
🚨बिहार सरकार ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों मे गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी, शिक्षा विभाग ने सभी डीईओ व डीएम को दिया आदेश
✍️ पटना..... बिहार सरकार ने राज्य में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों में 1 जून से ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया है।
शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि राज्यभर में पड़ रहे भीषण गर्मी से स्कूलों के बच्चों की तबियत खराब हो रही थी। बढ़ती गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर व्यापक प्रभाव पड़ रहा था, ऐसी शिकायत बहुत जगहों से प्राप्त हो रही थी। इन्ही सब परिस्थितियों को देखते हुए बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग से सलाह लेकर पूरे राज्य भर के सभी सरकारी स्कूलों को 1 जून से 30 जून तक के लिए बंद कर दिया है। अब सभी सरकारी स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे।
भीषण गर्मी से बच्चों के स्वास्थ्य पर पर रहे व्यापक प्रभाव को देखते हुए राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी को आदेश दिया है कि यदि गर्मी के प्रकोप से कोई भी बच्चे की तबियत बिगड़ती हैं तो तुरंत उसे अस्पताल में एडमिट कराए। उस बच्चे के इलाज का सभी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इसके लिए राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक ने एक टोल फ्री नम्बर 104 जारी किया है जो 24 घण्टे चालू रहेंगे। इस टोल फ्री नम्बर पर बच्चों के माता पिता या अभिभावक फोन कर बच्चे के स्वास्थ्य की जानकारी दे सकते है
Comments
Post a Comment