बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा :-. BPSC ने बताया कैसे रहेंगे सवाल, एग्जाम पैटर्न भी जानें, सिलेबस इस दिन आएगा सामने....


बिहार शिक्षक बहाली परीक्षा :-  
BPSC ने बताया कैसे रहेंगे सवाल, एग्जाम पैटर्न भी जानें, सिलेबस इस दिन आएगा सामने....

पटना.... बिहार मे शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी मे बीपीएससी जुट गया है। बिहार सरकार जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी मे है। 1 लाख 78 हजार 26 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति की तैयारी जोरो पर है। नयी नियमावली के तहत अब शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बीपीएससी के माध्यम से होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट बैठक मे पौने दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग इस नियुक्ति प्रक्रिया मे जोर-शोर से लगा है। वहीं पहली बार बीपीएससी के जरिए हो रहे शिक्षक भर्ती परीक्षा के सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को लेकर अभ्यर्थियों के मन मे तरह-तरह के सवाल है।

इस दिन विज्ञापन आने की संभावना....  
बिहार मे कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद अब 1,78,026 विद्यालय अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी परीक्षा लेने की तैयारी मे जुट गया है। यह परीक्षा इसी साल अगस्त माह मे होने की संभावना है। अगले दस दिनों मे बीपीएससी को सरकार से अधियाचना मिल जाने की संभावना है। बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने ये बातें कही है। विज्ञापन का प्रारूप आयोग के द्वारा पहले ही तय कर लिया गया है। मई अंत तक विज्ञापन आने की संभावना है।

परीक्षा कब तक होगी....  
आयोग की ओर से बताया गया है कि मई अंत तक विज्ञापन आएगा और उसके बाद एक महीना अभ्यर्थियों को आवेदन करने और उसमे त्रुटि सुधार आदि के लिए मिलेगा। जून अंत तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। फिर करीब डेढ़ महीने का समय एग्जाम सेंटर की व्यवस्था मे लगेगा और इस तरह देखा जाए तो बिहार मे शिक्षक नियुक्ति परीक्षा अगस्त से पहले संभव नही लग रहा।

शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न.... 
बिहार मे शिक्षक भर्ती परीक्षा का पैटर्न क्या होगा। इस सवाल का भी जवाब सामने आ गया है। शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बीपीएससी पीटी यानि प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नही करेगा। एक ही चरण मे परीक्षा ली जाएगी और वस्तुनिष्ठ प्रश्न ही पूछे जाएंगे। चार विकल्पों वाले बहुवैकल्पिक प्रश्न रहेंगे जिसका सही जवाब देना होगा। प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा की तरह ही ये परीक्षा होगी। हालांकि, इसकी विस्तृत जानकारी आयोग के द्वारा जल्द दी जाएगी।

Comments