|| BPSC शिक्षक बहाली || मई मे आवेदन, नवंबर मे रिजल्ट ● बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी जानकारी, अगस्त मे एग्जाम/परीक्षा संभव ● अभ्यर्थी सभी रिक्तियों के लिए एक ही आवेदन करेंगे


|| BPSC शिक्षक बहाली ||   
मई मे आवेदन, नवंबर मे रिजल्ट  
 
बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने दी जानकारी, अगस्त मे एग्जाम/परीक्षा संभव 
अभ्यर्थी सभी रिक्तियों के लिए एक ही आवेदन करेंगे 

पटना.... प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कैंडिडेट के लिए यह अलर्ट करने वाली खबर है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से आरंभ कर सकता है। एग्जाम/परीक्षा 15 से 30 अगस्त के बीच होगी और रिजल्ट नवंबर मे आ सकता है। कैंडिडेट प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रिक्तियों के लिए एक ही आवेदन करेंगे। यदि कोई कैंडिडेट योग्यता रखते हैं तो दो या तीनो पदों के लिए विकल्प दे सकते हैं। आवेदन के दौरान कैंडिडेट को अंगुलियों के निशान देने होंगे। इसका सत्यापन परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा। सोमवार को यह जानकारी बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

भाषा मे 30 अंक जरूरी.....  
100 अंको की भाषा पत्र (पेपर वन) मे अंग्रेजी से 25 और हिंदी, बांग्ला या उर्दू से 75-75 अंको के प्रश्न होंगे। अंग्रेजी की सामान्य समझ पर आधारित प्रश्न के जवाब सभी को देने है। दूसरे भाग मे हिंदी, बांग्ला या उर्दू मे किसी एक से संबंधित प्रश्नों के जवाब देने होंगे। कैंडिडेट्स को न्यूनतम अहर्तांक (क्वालिफाइंग) 30 अंक अनिवार्य रूप से प्राप्त करना है। इससे कम अंक होने पर कैंडिडेट मेधा सूची मे सामिल नही हो पाएंगे। आयोग के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि 30 अंक संयुक्त रूप से प्राप्त करना है। यदि किसी कैंडिडेट ने हिंदी, बांग्ला या उर्दू मे ही 30 अंक प्राप्त कर लिया है तो वह क्वालीफाई समझा जाएगा। ये अंक मेधा सूची के निर्माण मे सामिल नही किये जाएंगे। अध्यक्ष ने बताया कि मेधा सूची पेपर दो (सामान्य ज्ञान) के 150 अंको के आधार पर तैयार होगी। पेपर दो मे गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक कटेंगे।

बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनेगा.....  
कैंडिडेट से आवेदन के साथ ही अंगुलियों के निशान लिए जाएंगे। इसका सत्यापन आधार के साथ साथ परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस से होगा। यदि केंद्र पर किसी कैंडिडेट का बायोमैट्रिक निशान मैच नही करेगा तो परीक्षा से वंचित होंगे।

प्रमुख बातें.....  
● निर्धारित योग्यता होने पर एक ही आवेदन से तीनो पदों की परीक्षा मे अभ्यर्थी होंगे सामिल 
● क्वालिफाइंग पेपर वन (भाषा) प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए एक ही होगा
● दोनो पेपर के प्रश्न पत्र बहुविकल्प वाले वस्तुनिष्ठ होंगे, ओएमआर शीट पर देना होगा जवाब 
● पेपर दो के 150 अंको के आधार पर बनेगी मेधा सूची, 100 अंक संबंधित विषय से होंगे
● पेपर वन मे निगेटिव मार्किंग नही, पेपर दो मे चार प्रश्न गलत होने पर एक अंक कम होगा
● प्राथमिक की 50 तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की 35 प्रतिशत सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित 

इन पदों के लिए होंगे आवेदन..... 
प्राथमिक शिक्षक   79,943
माध्यमिक शिक्षक   32,916
उच्च माध्यमिक शिक्षक   57,602
कुल पदों की संख्या  1,70,461

सिलेबस...... 
प्राथमिक :- बिहार बोर्ड की कक्षा 1 से 5 की चैप्टर, प्रश्नों का स्तर इंटरमीडिएट 
माध्यमिक :- कक्षा 9 एवं 10 के संबंधित विषय के चैप्टर, प्रश्नों का स्तर स्नातक 

योग्यता..... 
प्राथमिक :- इंटरमीडिएट, सीटीईटी, बीएड या डिप्लोमा
माध्यमिक :- स्नातक, एसटीईटी व बीएड
उच्च माध्यमिक :- स्नातकोत्तर, एसटीईटी व बीएड

Comments