SSA मद से वेतन भुगतान हेतु माह अप्रैल 2023 का जिलावार आवंटन हुआ जारी
पटना.... शिक्षक वेतन मांग पत्र के आधार पर समग्र शिक्षा अन्तर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों का माह अप्रैल 2023 के वेतन भुगतान हेतु आवश्यक राशि ₹8,22,66,44,864 मे से तत्काल ₹6,02,46,10,751 उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमे GOB मद से ₹52,46,10,302 जिलावार संलग्न सूची के अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है एवं ₹5,50,00,00,449 का Drawing Limit तय किया जा रहा है।
(जिलावार सूची संलग्न)
राज्य परियोजना निदेशक ने अपने पत्रांक: TE/ETS/48/2021-22/part-||/320/ दिनांक: 13-05-2023 के आलोक मे सभी डीईओ को निर्देश दिया है कि जिले मे पूर्व से उपलब्ध राशि का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना के साथ सामंजस्य स्थापित कर समीक्षा करते हुए राशि प्राप्ति के 48 घण्टे के अंदर नियमाकुल वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रेषित राशि के भुगतान मे किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर इसकी सारी जवाबदेही संबंधित जिले के डीईओ एवं डीपीओ एसएसए/स्थापना की होगी।
Comments
Post a Comment