स्कूल का प्रदर्शन कमजोर मिला तो शिक्षकों को नए सिरे से प्रशिक्षण ● शिक्षा विभाग ने वाइब्रेंट एक्सीलेंस प्लान को दिया सैद्धांतिक सहमति


स्कूल का प्रदर्शन कमजोर मिला तो शिक्षकों को नए सिरे से प्रशिक्षण  
शिक्षा विभाग ने वाइब्रेंट एक्सीलेंस प्लान को दिया सैद्धांतिक सहमति 

पटना.... नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद प्रदेश मे शिक्षा का पूरा क्षेत्र बड़े सुधारों के दौर से गुजर रहा है। ऐसे मे यदि सरकार की प्रस्तावित वाइब्रेंट एक्सीलेंस प्लान पर अमल हुआ तो स्कूल मे बच्चों का प्रदर्शन कमजोर हुआ तो शिक्षकों को नए सिरे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

        शिक्षा विभाग ने वाइब्रेंट एक्सीलेंस प्लान को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। जल्द ही समीक्षा बैठक मे प्लान पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसमे छात्रों से लेकर शिक्षकों तक के प्रदर्शन को आंकने के लिए नए-नए मानकों पर काम किए जाने पर फोकस किया गया है।

    शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण मे ऐसे सभी शिक्षकों को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनके स्कूलों का प्रदर्शन लर्निंग आउटकम मे कमजोर रहेगा।

     शिक्षकों को यह प्रशिक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपनाए जाने वाले सभी नवाचारों व मानकों के आधार पर दिया जाएगा। प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) मे विद्या समीक्षा केंद्र के नाम से एक मानीटरिंग सेंटर भी स्थापित होगा। डायट को वाइब्रेंट एक्सीलेंस संस्थान के रूप मे तैयार करने के लिए राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद को कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है।

Comments