अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:-(कक्षा-1,2 एवं 3)


अभिभावक - शिक्षक संगोष्ठी  
        26 अगस्त 2023 
  कक्षा-1, कक्षा-2 एवं कक्षा-3  

राज्य के सभी प्राथमिक/प्रारंभिक विद्यालयों मे दिनांक:- 26-08-2023 को कक्षा 1, 2 एवं 3 के सभी बच्चों के अभिभावकों के साथ " अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (PTM) का आयोजन किया जा रहा है।

अभिभावक - शिक्षक संगोष्ठी से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा निर्देश :- 

■ इस दिन राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) के संबंध मे बच्चों को जागरूक करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जाएंगी एवं अभिभावकों को इसके लाभ से अवगत कराया जाएगा।
■ विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा एवं विद्यालय स्तर पर उपलब्ध खेल सामग्रियों के संबंध मे अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी।
■ संगोष्ठी के दौरान विद्यालय स्तर पर शिक्षकों द्वारा विद्यालय मे उपलब्ध पुस्तकालय, प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षण अधिगम सामग्री किट (FLN, TLM Kit) का प्रदर्शन किया जाएगा।
■ इसके साथ ही अभिभावकगण विद्यालय मे होने वाले नवाचार, बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं अन्य शिक्षक गतिविधियों का अवलोकन भी करेंगे।
■ प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा यथासंभव यह प्रयास किया जाएगा कि प्रत्येक अभिभावक से उनके बच्चों के सामान्य उपलब्धि (शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक) के बारे मे चर्चा की जाए।
■ संगोष्ठी के क्रम मे शिक्षक अभिभावकों को विद्यालय भ्रमण करवायेंगे एवं उसके उपरांत अभिभावकों के विचार एवं सुझाव भी प्राप्त करेंगे।
■ संगोष्ठी मे विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य भी सक्रिय रुप से भाग लेंगे एवं अभिभावकों से विद्यालय विकास एवं बच्चों के बेहतर शिक्षा के संबंध मे चर्चा करेंगे।
■ बच्चों मे घर पर पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों को प्रेरित भी किया जाएगा।
               .........................
बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी Teachers of Bihar से जुड़े एवं विद्यालय मे आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों को पूरे देश स्तर तक पहुंचाए।
अपने बेहतरीन कार्य को सिर्फ व्हाट्सएप तक सीमित ना करें इसे फेसबुक पर हमेशा हमेशा के लिए अपने विद्यालय के नाम के साथ सुरक्षित करें साथ ही टीचर्स ऑफ बिहार के माध्यम से पूरे भारत को बताएं कि अब हमारे बिहार के विद्यालय बदल रहे हैं। पोस्ट करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Comments