5 अगस्त को होगी मुख्यमंत्री के साथ शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों की वार्ता। बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा रहेगा मुख्य मांग
पटना........ बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक बैलगाड़ी में मोटर लगाकर उसे दौड़ाने की कोशिश कर रहें हैं,जो संभव नहीं है।ये बाते बिहार की नीतीश सरकार को समर्थन दे रही मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी(CPIM)से विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने कही है।
बताते चलें कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक के तारीख का ऐलान हो गया है। मुख्यमंत्री के आवास पर 5 अगस्त को शाम 4 बजे बैठक होगी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा वित्त मंत्री विजय चौधरी, भाकपा माले के दो विधायक, सीपीआई के विधायक के साथ-साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बात का ऐलान भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने किया है।
वहीं मीडिया से बात करते हुए सीपीआईएम विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों के मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार दो से तीन दिन में महागठबंधन नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें शिक्षक के साथ ही आईएएस केके पाठक द्वारा रोजाना निकाले जा रहे आदेश को लेकर भी चर्चा होगी।
अजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक जो कर रहे हैं,वो बैलगाडी में मोटर लगाने जैसा है। केके पाठक का फैसला व्यावहारिक नहीं है।शिक्षक शौचालय की छत पर चढ़कर नेटवर्क ढूंढ़ रहे हैं।ऐसे में ऑनलाइन अटेंडेंस कैसे संभव है।अभी सभी स्कूलों की न तो बिल्डिंग है न बेंच और डेस्क है। पहले उसकी व्यवस्था करनी चाहिए और फिर सख्ती करनी चाहिए। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में तमाम मुद्दों को उठाया जाएगा।
बतातें चलें कि अपर मुख्य सचिव का पदभार लेने के साथ ही केके पाठक ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था को ठीक करने को लेकर पहल शुरू की है।इस दौरान उनके अपने विभागीय मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर से विवाद भी हुआ जिसके बाद प्रोफसर चन्द्रशेखर लगातार 26 दिनों तक अपने विभागीय कार्लालय नहीं गए।वहीं अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार एक्शन में रहे हैं। लेट से आने वाले या स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है। प्रधानाध्यापक को रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग करवाई जा रही है। उनके इस एक्शन का शिक्षक संघ पहले ही खिलाफत कर चुका है और अब सत्ताधारी महागठबंधन के सीपीएम के विधायक अजय कुमार ने भी के के पाठक के एक्शन को अव्यवहारिक बताया है और सीएम के साथ बैठक में इस मुद्दे पर शिकायत करने की बात कही है।
Comments
Post a Comment