" ई शिक्षा कोष " से हाजिरी बनाए जाने को लेकर शिक्षकों ने उठाए सवाल ● शिक्षक संघ ने एंड्रॉयड मोबाइल के साथ साथ डाटा खर्च के लिए संसाधन मुहैया कराने का किया मांग
" ई शिक्षा कोष " से हाजिरी बनाए जाने को लेकर शिक्षकों ने उठाए सवाल
● शिक्षक संघ ने एंड्रॉयड मोबाइल के साथ साथ डाटा खर्च के लिए संसाधन मुहैया कराने का किया मांग
पटना.... राज्य मे एक अगस्त से ' ई-शिक्षा कोष ' पोर्टल पर अपनी उपस्थिति/हाजिरी बनाने को लेकर शिक्षकों ने सवाल उठाया है।
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश संयोजक प्रणय कुमार, कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पाण्डेय ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा है कि जमीनी हकीकत यह है कि हजारों शिक्षकों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नही है और बहुत सारे ऐसे शिक्षक भी हैं जिनके पास मोबाइल फोन है भी तो इस एप्प को ऑपरेट करने नही आता। शिक्षा विभाग को सर्वप्रथम शिक्षकों के लिए डाटा के साथ एंड्रॉयड मोबाइल उपलब्ध कराना चाहिए। साथ ही इसे ऑपरेट करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।
प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार सिंह एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने कहा है कि ' ई-शिक्षा कोष ' एप्प से शिक्षकों की हाजिरी बनाने को लेकर शिक्षक आशंकित है। जहां नेटवर्क की समस्या रहती है या नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो जाएगी तो एप्प कैसे काम करेगा?अगर बिजली नही रहने के कारण मोबाइल डिस्चार्ज हो जाए, रिचार्ज या डाटा खत्म हो जाए, मोबाइल गायब हो जाए, मोबाइल घर मे ही भूल जाए। उस स्थिति मे एप्प के माध्यम से उनकी हाजिरी कैसे बनेगी?
प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार गुप्ता एवं उपाध्यक्ष संजीव समीर ने कहा है कि इस एप्प के बारे मे शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया है कि इससे स्कूल प्रांगण या स्कूल प्रांगण के भीतर ही शिक्षक अपनी हाजिरी बनाए सकते हैं। स्कूल परिसर के बाहर यह एप्प काम नही करता है। परंतु, तकनीकी समस्या के कारण शिक्षक के स्कूल प्रांगण मे रहने के बाद भी एप्प शिक्षकों को स्कूल से काफी दूर बतलाता है।
Comments
Post a Comment