शिक्षकों को अपमानित करना बंद करें अपर मुख्य सचिव के के पाठक ●शिक्षक को मोटा एवं इडियट्स कहने पर शिक्षकों मे आक्रोश


शिक्षकों को अपमानित करना बंद करें अपर मुख्य सचिव के के पाठक  

शिक्षक को मोटा एवं इडियट्स कहने पर शिक्षकों मे आक्रोश 

पटना.... वैशाली जिला मे विद्यालय निरीक्षण पर निकले अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग श्री के के पाठक द्वारा एक शिक्षक को मोटा एवं इडियट्स जैसे शब्द कहने पर शिक्षकों मे भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

     इस बाबत परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के कार्यकारी प्रदेश संयोजक नवनीत कुमार एवं प्रदेश संगठन महामंत्री शिशीर कुमार पाण्डेय ने अपर मुख्य सचिव श्री पाठक के द्वारा एक शिक्षक के प्रति मोटा एवं इडियट्स जैसे शब्द का प्रयोग करने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अपर मुख्य सचिव महोदय शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षा विभाग के साथ साथ विद्यालय की बेहतर व्यवस्था कैसे हो को लेकर प्रतिदिन जिलावार दौरा कर रहे हैं या शिक्षकों को जलील/अपमानित करने के लिए..❓️

       नेता द्वय ने कहा कि अपर मुख्य सचिव महोदय को यह ज्ञान क्यों नही है कि शिक्षक एक राष्ट्र निर्माता होते हैं और वे उन्हीं राष्ट्र निर्माता को अपमानित करने चले है। शायद वो भूल रहे है कि सूबे के शिक्षक पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ विद्यालय मे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण बिहार मे बेहतर शैक्षिक माहौल के रूप मे देखने को मिल रहा है। आखिर यह सम्भव इन्ही शिक्षकों के बदौलत ही हुआ है। जिसका श्रेय राज्य सरकार भी लेती है।

       प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय ठाकुर ने अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा एक शिक्षक के प्रति मोटा एवं इडियट्स जैसे शब्द का प्रयोग करने को लेकर कहा कि सरकार या उनके कोई भी पदाधिकारी हम शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा न ले।
 
     श्री ठाकुर ने कहा कि अगर वाकई अपर मुख्य सचिव विद्यालय एवं शिक्षकों को सुधारने की दिशा मे काम कर रहे है तो सबसे पहले उन्हे प्रत्येक विद्यालय मे जो भी कमियां है उसे सुधार करें। साथ ही शिक्षकों पर बिना किसी मानसिक दबाव के बेहतर या गुणात्मक शिक्षा को लेकर प्रेरित करे या सहयोग करे नकि उन्हे अपमानित करने का काम करे।

Comments