विभागीय परीक्षा वाली बात अफवाह एवं तथ्यहीन :- बंशीधर ब्रजवासी ●कमिटी का गठन होना निश्चित है।


विभागीय परीक्षा वाली बात अफवाह एवं तथ्यहीन :- बंशीधर ब्रजवासी  

कमिटी का गठन होना निश्चित है। 

पटना.... परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ब्रजवासी ने कहा कि एक कमिटी का गठन होना तय है और ऐसा नही है कि राज्य कर्मी का दर्जा नही मिलेगा।

    श्री ब्रजवासी ने कहा कि फिलहाल विभागीय परीक्षा वाली बात अफवाह एवं तथ्यहीन है। जबतक कमिटी का गठन नही हो जाता और उनका निर्णय सामने नही आ जाता तबतक किसी भी भ्रामक खबर पर ध्यान न दे।

      उन्होने बताया कि शिक्षकों को हरहाल मे राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा और उनके वेतन मे बढ़ोतरी भी होगी।

Comments