सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली (सीसीआरटी ) द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु शिक्षक जयप्रकाश ठाकुर का हुआ चयन।

सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, नई दिल्ली (सीसीआरटी ) द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु शिक्षक जयप्रकाश ठाकुर का हुआ चयन। 
मोतिहारी.... सांस्कृतिक श्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (CCRT), नई दिल्ली के क्षेत्रीय केन्द्र हैदराबाद, तेलंगाना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 'शिक्षा में पुतली कला की भूमिका' विषय पर आयोजित पन्द्रह दिवसीय प्रशिक्षण जो 12 से 26 सितंबर 2023 तक आयोजित होना है के लिए कोटवा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय डुमरा के शिक्षक जयप्रकाश ठाकुर का चयन हुआ है। एससीईआरटी, पटना द्वारा पूरे बिहार से दस शिक्षकों का चयन किया गया है तथा पूर्वी चम्पारण जिला से एकमात्र शिक्षक जयप्रकाश ठाकुर हैं जो सीसीआरटी, हैदराबाद प्रशिक्षण में भाग लेंगे।

    आपको बताते चलें कि जयप्रकाश ठाकुर जिले के कुशल एवं दक्ष शिक्षकों मे गिने जाते है। फिलहाल वे शाला सिद्धि एवं चहक के जिला मास्टर ट्रेनर के रुप मे भी कार्यरत हैं।

Comments