राज्य के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 20 सितंबर से, शेड्यूल हुआ जारी
पटना.... प्राइमरी और मिडिल स्कूलों मे कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन 20 सितंबर से होगा। यह मूल्यांकन 26 सितंबर तक दो पालियों मे होगा। मूल्यांकन परीक्षा को लेकर सभी जिला प्रशासन ने शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रथम पाली 10 से 12 बजे व द्वितीय पाली 1 से 3 बजे की होगी। इसको लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है।
मूल्यांकन परीक्षा मे विद्यार्थियों को काॅपी और प्रश्न पत्र दिये जायेंगे। उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विद्यालय मे ही करायी जायेगी। मालूम हो कि पूर्व मे उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सीआरसी स्तर पर होता था। जहां उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति होती थी। इससे विद्यालय का पठन-पाठन प्रभावित होता था। 26 से 30 सितंबर के बीच विद्यालय मे ही उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होगा। 5 अक्टूबर को सभी विद्यालय मे शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित कर परिणाम घोषित किया जायेगा। साथ ही प्रगति पत्र का वितरण होगा।
स्कूलों की भी होगी ग्रेडिंग........
इस बार की मूल्यांकन परीक्षा खास होने वाली है। मूल्यांकन परीक्षा के परिणाम के आधार पर विभागीय समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद स्कूलों को ग्रेड दिए जाएंगे। बेहतर ग्रेड लेने वाले विद्यालयों को विशेष सुविधा दी जाएगी। वहीं कक्षा मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी मे सम्मानित किया जायेगा।
डी व ई ग्रेड वाले बच्चों पर विशेष ध्यान......
वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा मे जिन बच्चों को डी और ई ग्रेड आए थे, उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शिक्षकों का प्रयास है कि डी और ई ग्रेड लाने वाले बच्चे अर्द्धवार्षिक परीक्षा मे बेहतर ग्रेड प्राप्त कर सके। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने गर्मी की छुट्टियों मे डी और ई ग्रेड लाने वाले बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन कराया था।
प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका मुद्रण के लिए भेजी गई.......
कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। योग्य शिक्षकों को प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।
Comments
Post a Comment