छुट्टी रद्द होने से बिहार के शिक्षकों मे गुस्सा | आर-पार के मूड मे बिहार के नियोजित शिक्षक 🔸3 सितंबर को पटना मे होगी बड़ी बैठक | लिया जा सकता है बड़ा फैसला


छुट्टी रद्द होने से बिहार के शिक्षकों मे गुस्सा | आर-पार के मूड मे बिहार के नियोजित शिक्षक  

🔸3 सितंबर को पटना मे होगी बड़ी बैठक | लिया जा सकता है बड़ा फैसला 

पटना.... शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा अभी हाल ही मे शिक्षकों के लिए देय अवकाश मे भारी कटौती की गई है जिससे पूरे शिक्षक समाज मे भारी रोष व्याप्त है।

    शिक्षकों ने विभिन्न तरीकों से निदेशक माध्यमिक शिक्षा के उस पत्र को लेकर विरोध भी प्रकट किया है और आगे भी विरोध जारी रखेंगे।

     इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षक संघों ने इस मुद्दे पर आज 3 सितंबर को यूथ हॉस्टल, फ्रेजर रोड,पटना मे एक बड़ी बैठक रखी है।

    उम्मीद किया जा रहा है कि सभी शिक्षक संघ मिलकर आज एक बड़ा फैसला लेंगे और सरकार को मुंहतोड़ जबाव देंगे।

Comments