" ई-शिक्षा कोष " पर 44% शिक्षकों का ही प्रोफाइल हुआ है अपडेट 🔸 ऑनलाइन हाजिरी बनाने मे लग सकता है और भी वक्त/समय
" ई-शिक्षा कोष " पर 44% शिक्षकों का ही प्रोफाइल हुआ है अपडेट
🔸 ऑनलाइन हाजिरी बनाने मे लग सकता है और भी वक्त/समय
पटना.... शिक्षा विभाग के " ई-शिक्षा कोष " पोर्टल पर अब तक राज्य के 44 प्रतिशत शिक्षकों का ही प्रोफाइल अपडेट हो सका है। सबसे कम औरंगाबाद और सीतामढ़ी जिले मे 15 प्रतिशत और सबसे अधिक बेगूसराय जिले मे 88.10 प्रतिशत शिक्षकों का प्रोफाइल अपडेट किया गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी बीईओ और डीपीओ (स्थापना) को अनुमोदन की प्रक्रिया मे तेजी लाने के साथ ही शिक्षकों का प्रोफाइल तेजी से अपडेट करने का निर्देश दिया गया है।
नही बन रही ऑनलाइन हाजिरी....
" ई-शिक्षा कोष " ऐप मे आ रही टेक्निकल दिक्कतों की वजह से फिलहाल शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी नही बन पा रही है। शिक्षा विभाग ने 16 जुलाई से ऐप के जरिये शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने की घोषणा की थी। लेकिन स्कूलों द्वारा टीचर्स प्रोफाइल अपग्रेड नही होने से एक अगस्त से शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी बनाने की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी ऑनलाइन हाजिरी दर्ज कराने मे और भी वक्त लगेगा।
Comments
Post a Comment