सरकारी स्कूलों मे कार्यरत शिक्षकों का राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी ) ने मांगा ब्योरा


सरकारी स्कूलों मे कार्यरत शिक्षकों का राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी ) ने मांगा ब्योरा  

पटना.... राज्य मे सभी सरकारी प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं उसमे कार्यरत शिक्षकों की संख्या राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने मांगी है। यह ब्योरा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए मांगा गया है।

     इस बाबत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. द्वारा राज्य के सभी कोटि के सरकारी टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेजों के प्राचार्य-प्राचार्यों को निर्देश दिये गये हैं।

     प्राचार्य-प्राचार्यों से कहा गया है कि अपने-अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) से मिलकर प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की संख्या तथा उसमे कुल कार्यरत शिक्षकों की संख्या ईमेल से उपलब्ध कराएं।

    प्राथमिक विद्यालयों मे कक्षा 1ली-2री के लिए नामित शिक्षकों की संख्या, प्राथमिक विद्यालयों मे 3री से 5वीं के कार्यरत शिक्षकों की संख्या, मध्य विद्यालयों मे 6ठी से 8वीं के कार्यरत शिक्षकों की संख्या, माध्यमिक विद्यालयों मे 9वीं-10वीं के कार्यरत शिक्षकों की संख्या, उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे 11वीं-12वीं के कार्यरत शिक्षकों की संख्या के साथ ही 6ठी से 8वीं के विज्ञान शिक्षकों की संख्या, सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की संख्या एवं हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू भाषा के शिक्षकों की संख्या भी मांगी गई है। इसके लिए दी गई मियाद पूरी हो चुकी है।

Comments