शिक्षा विभाग : राज्य के सभी सरकारी स्कूलों का होगा निरीक्षण, टीम का हुआ गठन
पटना.... अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग श्री के के पाठक के निर्देशानुसार राज्य के सभी प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है।
इसके लिए अपर मुख्य सचिव ने टीम का गठन कर दिया है। टीम मे IAS, IPS व बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी हैं सामिल। टीम मे कुल 44 अधिकारियों को सामिल किया गया है जो प्रत्येक जिले के सभी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।
ज्ञात हो कि जब से अपर मुख्य सचिव ने पद संभाला है तब से वे लगातार एक से बड़े एक फैसले लेते आ रहे हैं। दरअसल, उनका मकसद है कि किसी भी तरह सरकारी स्कूलों मे गुणात्मक शिक्षा लागू हो एवं बच्चों के साथ साथ शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित रहे।
Comments
Post a Comment