नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर चर्चा ■ मंत्रिपरिषद की बैठक मे शिक्षा विभाग से जुड़े बड़े फैसले हो सकते हैं
नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने पर चर्चा
■ मंत्रिपरिषद की बैठक मे शिक्षा विभाग से जुड़े बड़े फैसले हो सकते हैं
पटना..... राज्य के करीब चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिये जाने पर जल्द ही फैसला लिये जाने की उम्मीद है। इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।
वित्त विभाग और कैबिनेट की स्वीकृति के बाद शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दे दिया जाएगा। इन चर्चाओं के बीच सोमवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हो रही है। बैठक मे राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण निर्णय लेगी।
मालूम हो कि आमतौर पर कैबिनेट की बैठक के लिए मंगलवार का दिन तय रहता है पर इस बार एक दिन पहले इसका आयोजन हो रहा है।
राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक मे शिक्षा विभाग से संबंधित बड़े फैसले भी हो सकते हैं। मालूम हो कि विभिन्न शिक्षक संगठनों की यह वर्षों पुरानी मांग रही है जिसके लिए वे लगातार संघर्षरत रहे हैं और कई आंदोलन भी कर चुके है। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन के नेताओं ने बात भी की थी।
शिक्षक 📰 न्यूज - बिहार के whats app चैनल से जुड़ने के लिए नीचे 👇 दिए गए Link 🔗 पर क्लिक करें।
Comments
Post a Comment