राज्यकर्मी का दर्जा मामले मे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही है || सुप्रीम कोर्ट SLP से बाहर है राज्यकर्मी का मामला।
राज्यकर्मी का दर्जा मामले मे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नही है || सुप्रीम कोर्ट SLP से बाहर है राज्यकर्मी का मामला।
➡️ राज्यकर्मी के मामले में नही बल्कि बीएड को 1 to 5 में शामिल नही करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट गई है सरकार।
पटना.... दिनांक:-22.09.2023 को माननीय उच्च न्यायालय, पटना द्वारा CWJC-8158/2023 एवं CWJC-9256/2023 की सुनवाई करते हुए वर्ग 1 से 5 तक की कक्षा के शिक्षकों की योग्यता में बीएड को शामिल करने के मामले मे राज्य सरकार के द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों की प्रति लगाते हुए एक Interlocutory Applicaton फ़ाइल किया गया था। जिसे माननीय उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है।
उक्त आदेश के विरुद्ध बिहार सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर किया गया है। इसी को लेकर अपर मुख्य सचिव (शिक्षा विभाग) के के पाठक छुट्टी लेकर दिल्ली गए हैं।
ख़बर को विस्तृत रूप से जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें (शिक्षा तक - न्यूज ) 👇
Comments
Post a Comment