संदर्भ:- बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा................15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) के अवसर पर नियोजित शिक्षकों के लिए किए गए घोषणा को जल्द पूरा करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।


15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) के अवसर पर नियोजित शिक्षकों के लिए किए गए घोषणा को जल्द पूरा करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। 

पटना.....  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त को मंच से किये गए घोषणा को जल्द पूरा करें अन्यथा सूबे के पंचायतीराज एवं नगर निकाय अंतर्गत नियुक्त/कार्यरत शिक्षक एक बड़े आंदोलन को तैयार है।

      स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय ने मंच से ऐलान किया था कि बीपीएससी शिक्षक बहाली के तुरंत बाद हम नियोजित शिक्षकों को भी सरकार से जोड़ेंगे।

     अब जबकि बीपीएससी बहाली प्रक्रियाधीन है तो राज्य के नियोजित शिक्षक मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहते हैं कि आप अपने वादे के अनुसार सभी शिक्षकों को " बिना शर्त राज्यकर्मी का दर्जा " देकर अपना वादा निभाएं अन्यथा अगर आप अपने वादे से मुकरे तो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा चुनाव 2025 मे इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें।

Comments