मध्याह्न भोजन || सभी 70 हजार स्कूलों मे गैस चूल्हे पर पकेंगे मध्याह्न भोजन, पत्र हुआ जारी


मध्याह्न भोजन || सभी 70 हजार स्कूलों मे गैस चूल्हे पर पकेंगे मध्याह्न भोजन, पत्र हुआ जारी  

पटना..... राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों मे एक करोड़ बच्चों के लिए धुआंरहित मध्याह्न भोजन पकेंगे। इसके लिए स्कूलों को घरेलू एलपीजी कनेक्शन दिये जायेंगे। इससे संबंधित निर्देश मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन) को दिये गये हैं। दरअसल, चुनिंदे स्कूलों मे मध्याह्न भोजन पकाने के लिए एलपीजी का उपयोग पहले से किया जा रहा है। लेकिन, इस योजना का विस्तार अब सभी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों मे किया जाना है। इसके लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम एवं भारत पेट्रोलियम के साथ विमर्श हुआ है। इसके लिए सहमति मांगी गई है।

     इसके मद्देनजर मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन) को दिये गये निर्देश मे कहा गया है कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूलों को घरेलू कनेक्शन दिये जा सकते हैं। स्कूलों द्वारा एलपीजी सिलेंडर क्रय करने पर प्राथमिक विद्यालयों के लिए दो एवं मध्य विद्यालयों के लिए तीन या आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सिलेंडर दिये जा सकते हैं। नये कनेक्शन के साथ कम्पनी द्वारा निर्धारित उचित दर पर उच्च क्वालिटी का सेफ्टी पाइप, रेगुलेटर एवं चुल्हे दिये जायेंगे। गैस वितरक के प्रतिनिधि द्वारा नियमित रूप से विद्यालयों के एलपीजी बुकिंग से संबंधित सुरक्षा मानकों की जांच एवं सुरक्षा संबंधी अनुपालन भी किया जायेगा। सरकारी स्कूलों मे सिक्युरिटी फ्री गैस कनेक्शन देने का प्रावधान नही है।

    इन निर्देशों के अनुपालन के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (मध्याह्न भोजन) को निकटवर्ती गैस वितरक के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया है।

Comments