BIHAR || Government School || पढ़ाने मे कमजोर शिक्षकों को चिन्हित करने का दिया आदेश


BIHAR || Government School || पढ़ाने मे कमजोर शिक्षकों को चिन्हित करने का दिया आदेश 

पटना..... राज्य के सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे कमजोर लर्निंग आउटकम यानि पढ़ाने मे कमजोर शिक्षकों को चिन्हित किया जाएगा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक ने इस संबंध मे विद्यालयी निरीक्षी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है।

       शिक्षा विभाग ने आंतरिक रिपोर्ट मे लगभग चार लाख शिक्षकों मे 20% को बच्चों को पढ़ाने के मामले मे कमजोर माना है। इसका आधार पर शिक्षकों को प्रशिक्षण के बाद मिले फीडबैक को बनाया है। हालांकि, विभाग ने रिपोर्ट को सार्वजनिक नही किया है। अच्छी बात यह है कि पढ़ाने मे कमजोर शिक्षकों की पहचान कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण से गुजारा जाएगा, ताकि विभागीय परीक्षा मे उन्हे उत्तीर्ण होने का मौका मिल सके। शिक्षकों को यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के जरिए दिया जाए। जिन्हे विभाग ने वाइब्रेंट एक्सीलेंस संस्थान के रूप मे तैयार करने का निर्णय लिया है।

      शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को यह प्रशिक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपनाए जाने वाले सभी नवाचारों व मानकों के आधार पर देने का फैसला लिया है। इतना ही नही, प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) मे विद्या समीक्षा केंद्र के नाम से एक मानीटरिंग सेंटर भी स्थापित होगी। ट्रायल के तौर पर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा इसका माडल भी विकसित किया जा रहा है। सभी विद्यालयों की निगरानी अब जिला स्तर से करने की तैयारी हो रही है। इसके लिए प्रत्येक विद्यालयी निरीक्षी पदाधिकारी को जिम्मेदार बनाया जा रहा है।

Comments