Bihar Govt. School || शत - प्रतिशत बच्चों का होगा स्कूलों मे नामांकन
■ पंचायत स्तर पर साढ़े आठ हजार स्कूलों मे 14 नवंबर को बाल सभा
पटना...... राज्य मे शत - प्रतिशत बच्चों का स्कूलों मे नामांकन होगा। दिव्यांग बच्चों की पहुंच मे शिक्षा होगी। स्कूल प्रबंधन के माध्यम से " अभिभावक-शिक्षक संघ " शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगा। पोशाक, पाठ्यपुस्तकें, छात्रवृति, अनुदान जैसे संसाधन समय से बच्चों को उपलब्ध होंगे। प्रारंभिक बचपन के विकास एवं देखभाल के साथ पूर्व प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध करायी जायेगी।
ये सभी बाल सभा के एजेंडे मे शामिल किये गये हैं। राज्य के सभी साढ़े आठ हजार से अधिक पंचायतों मे पंचायत स्तर पर एक - एक सरकारी स्कूल मे 14 नवंबर को बाल सभा का आयोजन होगा। उस दिन बाल दिवस है। उस दिन साढ़े आठ हजार से अधिक सरकारी स्कूलों मे बाल सभा के आयोजन को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक एवं पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये है। पंचायत स्तर पर प्रत्येक पंचायत के एक - एक सरकारी स्कूल मे बाल सभा के आयोजन के लिए हर जिले मे जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी नोडल ऑफिसर बनाये गये हैं। हर पंचायत की बाल सभा मे उस पंचायत के 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चें शामिल किये जाएंगे। उसमे ग्राम पंचायत एवं ग्राम कचहरी स्तर निर्वाचित सभी जनप्रतिनिधि, विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य एवं बच्चों के माता - पिता व अभिभावक शामिल होंगे।
जिलाधिकारियों को तय एजेंडे के अनुरूप बाल सभा आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसके एजेंडे मे बच्चों के लिए सुरक्षित, सकुशल और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना, आईसीडीएस अंतर्गत गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन, पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोषक आहार, महिलाओं और बच्चों का पोषण, गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं और किशोरियों की पोषण संबंधी आवश्यकताएं, प्राथमिक से उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा, शत प्रतिशत बाल श्रम मुक्त पंचायत, शराब और ड्रग्स के हानिकारक उपयोग को समाप्त करने के प्रति जागरूकता, बाल विवाह संबंधी मामलों मे कमी तथा बच्चों के प्रति सभी प्रकार की हिंसा से सुरक्षित वातावरण भी शामिल है। स्थानीय शासन मे बच्चों की भागीदारी तथा बच्चों के कानूनी प्रावधान के बारे मे जागरूकता को खास तौर पर एजेंडे मे रखा गया है।
Comments
Post a Comment