तैयारी : शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की कोई दखल नही। नए शिक्षकों की स्कूलों मे तैनाती सॉफ्टवेयर करेगा


तैयारी : शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मियों की कोई दखल नही
नए शिक्षकों की स्कूलों मे तैनाती सॉफ्टवेयर करेगा  

1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा।
72 हजार प्राथमिक व शेष माध्यमिक और उच्च माध्यमिक मे योगदान देंगे।
सॉफ्टवेयर मे स्कूलों के नाम, चयनित शिक्षकों के नाम, छात्रों की संख्या रहेगी।
किस स्कूल मे कितने व किस विषय के पद खाली, विषयवार सफल अभ्यर्थियों की सूची भी।

पटना.....  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने मे शिक्षा विभाग जुट गया है। इसको लेकर विभाग ने एक विशेष साॅफ्टवेयर विकसित किया है। इसी के माध्यम से शिक्षकों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। 2 नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिये जाने के पहले स्कूलों का आवंटन हो जाए, शिक्षा विभाग इस प्रयास मे लगा है।

      शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साॅफ्टवेयर मे तमाम जानकारियां अपलोड की गई है। मसलन स्कूलों के नाम, चयनित शिक्षकों के नाम, स्कूलवार छात्र-छात्राओं की संख्या आदि। साॅफ्टवेयर मे यह जानकारी भी रहेगी कि किस स्कूल मे कितने पद किस विषय के शिक्षकों के खाली है। साथ ही विषयवार सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची भी उसमे दी गई है। 

    साॅफ्टवेयर ही शिक्षकों को अलग अलग स्कूल आवंटित कर देगा। किस शिक्षक को कौन सा स्कूल आवंटित होगा, इसमे पदाधिकारियों की कोई भूमिका नही रहेगी। मालूम हो कि सभी शिक्षकों को जिला आवंटित पहले ही कर दिया गया है। किस शिक्षक को किस जिले मे योगदान करना है, यह पहले से तय है। उसी जिले मे शिक्षकों की काउंसलिंग हुई है/हो रही है। पर आवंटित जिले के किस प्रखण्ड के कौन से स्कूल मे योगदान करना है, यह साॅफ्टवेयर ही तय करेगा।

     मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षकों की तैनाती (स्कूल आवंटन) मे शिक्षकों की आवश्यकता वाले विद्यालयों मे प्राथमिकता के आधार पर पदस्थापन किया जाएगा। मालूम हो कि कुल 1.20 लाख चयनित शिक्षकों मे 72 हजार प्राथमिक स्कूलों और शेष माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों मे योगदान देंगे। इस नियुक्ति मे मिडिल स्कूल के शिक्षकों के पद शामिल नही किये गए थे।

Comments