BPSC शिक्षक भर्ती : बीपीएससी रैंक के अनुसार मिलेगा स्कूल, नियुक्ति पत्र अभी - प्रशिक्षण के बाद स्कूल आवंटन।


BPSC शिक्षक भर्ती : बीपीएससी रैंक के अनुसार मिलेगा स्कूल, नियुक्ति पत्र अभी - प्रशिक्षण के बाद स्कूल आवंटन।

बीपीएससी शिक्षक भर्ती  : रैंक के अनुसार ही स्कूल मिलेगा। यह प्रक्रिया नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी। जिस जिले में जितने नवनियुक्त शिक्षक हैं, उनके विषय के अनुसार रैंक की सूची जारी होगी। उसी के अनुसार जिला स्तर पर उन्हें स्कूल आवंटन के लिए बुलाया जाएगा। हर दिन विषय वार शिक्षकों को बुलाया जाएगा और फिर उन्हें विद्यालय आवंटन किया जाएगा। तीन विकल्प भी दिया जाएगा। एक बार विद्यालय चयन होने के बाद फिर उसमें बदलाव नहीं हो पाएगा। पटना डीईओ अमित कुमार ने बताया कि विद्यालय आवंटन करने की तैयारी चल रही है।

संबंधित जिलों के डीईओ आवंटित करेंगे विद्यालय, स्कूल चयन के बाद उसमे कोई बदलाव संभव नही......
उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। लेकिन अभी स्कूल का आवंटन नहीं किया गया है। आवंटन प्रशिक्षण के बाद किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय को तैयारी करने का निर्देश दिया है।

आवंटन संबंधित जिलों के डीईओ करेंगे। जिला स्तर पर उन स्कूलों की सूची भी तैयार कर ली गयी है जहां पर विषय वार शिक्षकों की कमी है। इसके लिए पिछले एक माह से तमाम स्कूलों से शिक्षकों की जानकारी मांगी गयी थी। अब संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय अलग-अलग विषयों के कमी वाले शिक्षकों की सूची तैयार कर लिया है।

इसी सूची के आधार पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नव नियुक्त शिक्षकों को पदस्थापित किया जाएगा। बता दें कि बीपीएससी द्वारा शिक्षक नियुक्ति का रिजल्ट लगातार जारी किया जा रहा है। अभी उच्च माध्यमिक के ज्यादातर विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। जल्द ही माध्यमिक का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी के साथ ही शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

Date:- 21.10.2023

Comments