Vijyadashmi || राज्य के सभी पंचायतीराज एवं नगर निकाय अंतर्गत नियुक्त/कार्यरत शिक्षकों के लिए संदेश।
अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अहंकार पर विनम्रता के विजय का प्रतीक " विजयादशमी " के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों, मित्रों, शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों, मीडियाकर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों/कर्मियों सहित सभी शुभचिंतकों को हार्दिक शुभकामनाएं💐🎉💞
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के उच्च आदर्श सदैव हमारा कर्तव्य पथ आलोकित करते रहें।
यह दिव्य दिवस आप सभी के लिए सुख-सौभाग्य व सर्वविद उत्कर्ष का आशीष लेकर आए, यह प्रार्थना करता हूँ 🙏🙏
🚩 जय श्री राम 🚩
Comments
Post a Comment